UP Police Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आ गई डेट, इस दिन होगा एग्जाम, 50 लाख से अधिक हुए आवेदन
Written by:
Last Updated:
UP Police Bharti : यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 की डेट घोषित कर दी है. इस भर्ती परीक्षा के जरिए 60 हजार से अधिक कांस्टेबल की भर्ती होगी.

UP Police Bharti : यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक कांस्टेबल की भर्ती केद लिए परीक्षा तिथि घोषित हो गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा. इस पर परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी मिलेगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 की डेट घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार है. संभावना है कि परीक्षा से तीन-चार दिन पहले यानी 13 फरवरी के आसपास एडमिट कार्ड जारी हो सकते हैं. जबकि एग्जाम सिटी की डिटेल एक सप्ताह पहले यानी नौ से 10 फरवरी को जारी हो सकती है.
कांस्टेबल भर्ती के लिए 50 लाख से अधिक आवेदन
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के लिए 50 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं. इतने आवेदन इससे पहले हुई यूपी पुलिस की किसी भर्ती के लिए नहीं हुए थे. इन 50 लाख अभ्यर्थियों में करीब 15 महिलाएं हैं. रिकॉर्ड तोड़ आवेदन से साफ है कि कांस्टेबल बनना आसान नहीं है. पुरुष अभ्यर्थियों में एक पद के लिए 83 दावेदार हैं. जबकि महिलाओं में एक पद केद लिए 125 उम्मीदवार हैं. बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में 12000 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न
-परीक्षा 300 नंबर की होगी. इसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
-गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी. गलत जवाब पर 0.5 अंक कटेंगे.
-परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्ध, तार्किक क्षमता के प्रश्न पूछे जाएंगे.
-गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी. गलत जवाब पर 0.5 अंक कटेंगे.
-परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, संख्यात्मक व मानसिक योग्यता, मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्ध, तार्किक क्षमता के प्रश्न पूछे जाएंगे.
ये भी पढ़ें
About the Author
Praveen Singh
न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में करीब आठ साल काम करने का अनुभव है। साल 2021 से न्यूज 18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं। यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़...और पढ़ें
न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में करीब आठ साल काम करने का अनुभव है। साल 2021 से न्यूज 18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में काम कर रहे हैं। यहां विधानसभा चुनाव के लिए भी काम किया है. फोटोग्राफी करने और किताबें पढ़... और पढ़ें
और पढ़ें