खतरनाक सांप जो काटता कम दौड़ाता ज्यादा, पैर बांध कर पी लेता है दूध, गेहूंमन और करैत का भी है इस मामले में बाप
Author:
Last Updated:
Khatarnak saanp: Khatarnak saanp: करैत, गेहुअन और किंग कोबरा नहीं बल्कि आज एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका स्वभाव और शिकार करने का तरीका दूसरे जहरीले और विषैले सांपों से बिल्कुल अलग होता है. यह सांप आपके घर, मकान, दुकान में तो बहुत कम मिलते हैं, लेकिन आपके बाग-बगीचे, खेत-खलिहान और परती जमीनों में छुप कर आपके और आपके पालतू जानवरों के साथ खेल कर देते हैं.

Khatarnak saanp. सांपों को लेकर आपके मन में तरह-तरह के सवाल उठते रहते हैं. जैसे, सांप की आयु कितनी होती है? जब सांप को सांप ही खा जाता है तो फिर सांप बच कैसे जाता है? कौन सांप जहरीला है और कौन सांप जहरीला नहीं? किन-किन सांपों से इंसान को डर लगता है? कौन ऐसा सांप है, जो इंसान से डरता है? क्या जानवरों को भी सांप काटता है? दूध पीने वाला सांप खतरनाक होता है कि बिना दूध पीने वाला सांप? कौन सा सांप दूध नहीं पीता है? क्या सभी सांप मांसाहारी होते हैं? कौन सांप जानवरों का दूध पी जाता है? अगर इस तरह के सवाल आपके मन में हैं तो आज हम आपके इन सारे सवालों का जवाब एक-एक कर देने जा रहे हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि आज आपको करैत, गेहुअन और किंग कोबरा नहीं बल्कि एक ऐसे सांप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका स्वभाव और शिकार करने का तरीका और जहरीले और विषैले सांपों से बिल्कुल अलग होता है. यह सांप आपके घर, मकान, दुकान में तो बहुत कम मिलते हैं, लेकिन आपके बगीचे, खेत-खलिहान और परती जमीन में छुपा रहता है और मौके देख कर वार करता है. यह सांप काटता कम दौड़ाता ज्यादा है.
धामन सांप का स्वभाव और शिकार करने का तरीका और जहरीले और विषैले सांपों से बिल्कुल अलग होता है. (Canva)
विषधर सांप जो इंसानों से डरता है, लेकिन..
आपको बता दें कि यह एक ऐसा सांप होता है, जिसको किंग कोबरा बहुत पसंद करता है. क्योंकि, इस सांप को किंग कोबरा खाता है. आज बताने जा रहे हैं हम धामन या धामिन सांप के बारे में. यह सांप नाग-नागिन का आहार होता है. इससांप में विष ग्रंथि नहीं होती है. इस कारण इस सांप के काटने से किसी की मौत नहीं होती. हालांकि इसका डंक जहरीला नहीं होता, लेकिन आपको अस्पताल जरूर पहुंचा देता क्योंकि डंक बहुत तीक्ष्न या तीखा होता है.
आपको बता दें कि यह एक ऐसा सांप होता है, जिसको किंग कोबरा बहुत पसंद करता है. क्योंकि, इस सांप को किंग कोबरा खाता है. आज बताने जा रहे हैं हम धामन या धामिन सांप के बारे में. यह सांप नाग-नागिन का आहार होता है. इससांप में विष ग्रंथि नहीं होती है. इस कारण इस सांप के काटने से किसी की मौत नहीं होती. हालांकि इसका डंक जहरीला नहीं होता, लेकिन आपको अस्पताल जरूर पहुंचा देता क्योंकि डंक बहुत तीक्ष्न या तीखा होता है.
स्नैक सेवर राहुल कुमार कहते हैं, ‘देखिए धामन सांप डरपोक सांप होता है. इस सांप को आदमी से डर लगता है, लेकिन जानवरों को यह सांप बहुत परेशान करता है. खासकर ग्रामीण इलाके में किसानों के पाले मवेशी जानवरों का यह सांप दूध पी जाता है. यह सांप बहुत शक्तिशाली होता है और गाय या भैंस के पीछे के दोनों पैर को बांध लेता है और दूध पी जाता है.धामन सिर्फ दूध देने वाली गाय, भैंस या बकरी को ही परेशान करता है. हर सांप के काटने का लक्षण अलग होता है. गेहुअन सांप आपको कहीं भी काट सकता है. करैत सांप ज्यादातर बिस्तरों पर ही लोगों को काटता है. लेकिन, धामन सांप जहरीला नहीं होता है, लेकिन इसका डंक तीखा होता है.’
इंसान को देखकर धामन सांप डर जाता है.
यह सांप और सांपों से इसलिए अलग होते हैं
राहुल आगे कहते हैं, ‘इंसान को देखकर धामन सांप डर जाता है. ऐसे में धामन सांप को अगर आपको पहचानते हैं तो इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है. यह सांप खुद आपको देख कर भाग जाएगा. यह सांप शहरों में कम मिलता है. मैदानी इलाको और पहाड़ी इलाकों में यह सांप खूब देखे जाते हैं. इस सांप के बारे में कहा जाता है कि इस सांप को देखने के बाद जानवर शोर मचाने लगते हैं और भागने लगते हैं. कुछ मामलों में तो यह सांप महिलाओं को भी खूब दौड़ाता है.’
राहुल आगे कहते हैं, ‘इंसान को देखकर धामन सांप डर जाता है. ऐसे में धामन सांप को अगर आपको पहचानते हैं तो इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है. यह सांप खुद आपको देख कर भाग जाएगा. यह सांप शहरों में कम मिलता है. मैदानी इलाको और पहाड़ी इलाकों में यह सांप खूब देखे जाते हैं. इस सांप के बारे में कहा जाता है कि इस सांप को देखने के बाद जानवर शोर मचाने लगते हैं और भागने लगते हैं. कुछ मामलों में तो यह सांप महिलाओं को भी खूब दौड़ाता है.’
ये भी पढ़ें: गेहुअन और करैत में से कौन सांप सबसे ज्यादा खतरनाक? किसका उठता है फन… कौन काटता है सिर्फ बिस्तर पर?
जब सांप खुद ही अपने बच्चे को खा जाते हैं तो फिर इतने सांप हर साल कहां सेआते हैं. इस सवाल के जवाब में जानकारी बताते हैं कि कुछ सांप इसलिए बच जाते हैं क्योंकि सांप बच्चे को जन्म देकर स्थान छोड़ देता है. आपको यह भी बता दें कि सांप कभी भी अपना बिल नहीं बनाता है. सांप अक्सर दूसरे पशु-पक्षियों के बिलों में जाकर रहता है. रही दूध पीने की तो अजगर जैसे सांप को छोड़ दें तो तकरीबन सभी प्रकार के सांप दूध पीते हैं, लेकिन धामन सांप जानवरों को बांध कर दूध पी लेता है. करैत, किंग कोबरा और गेहुअन जैसे सांप ऐसा नहीं करते.
About the Author
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें