देश के सबसे बड़े बैंक SBI की 10 खास अनजानी बातें
Last Updated:
स्टेट बैंक जितना बड़ा है, उतना ही बड़ा और समृद्ध उसका इतिहास है. जानिए 200 साल पुराने स्टेट बैंक से जुड़े वो फैक्ट्स जिनसे आप अनजान होंगे.

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया देश का सबसे विश्वसनीय बैंक है. मुनाफे, जमा, संपत्ति, संपत्ति, ब्रांच और कस्टमर्स के लिहाज से सबसे बड़ा व्यवसायिक बैंक है.
स्टेट बैंक जितना बड़ा है, उतना ही बड़ा और समृद्ध उसका इतिहास है. जानिए 200 साल पुराने स्टेट बैंक से जुड़े वो फैक्ट्स जिनसे आप अनजान होंगे.
स्टेट बैंक से जुड़े 10 फैक्ट
1. साल 1806 में कोलकाता में बैंक ऑफ कोलकाता की स्थापना हुई. जो बाद में बैंक ऑफ बंगाल के नाम से जाना गया.
2. 1921 में बैंक ऑफ मुंबई और बैंक ऑफ मद्रास का बैंक ऑफ बंगाल में विलय हो गया. जो मिलकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया बना.
3. इम्पीरियल बैंक का मुख्य उद्देश्य यूरोपीय व्यापार का समर्थन करना था. इस बैंक के शेयर होल्डर खासकर यूरोपीय लोग थे. इसकी बैंकिंग ऑपरेशन और संरचना स्थानीय व्यापार के माहौल से काफी प्रभावित थी.
4. साल 1860 में इसके बैंकिंग ऑपरेशन में बड़ा बदलाव देखने को मिला. 1861 में पेपर करेंसी एक्ट पारित हुआ. सरकार ने बैंक को नोट करेंसी जारी करने की शक्ति दी. तब ये अकेला बैंक था जिसके पास ब्रिटिश दौर में नोट जारी करने की ताकत है.
5. आजादी के बाद साल 1955 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया. ये अधिग्रहण इंडिया एक्ट (1955) के तहत हुआ. इसके बाद बैंक का नाम स्टेट बैंक रखा गया.
6. साल 1955 में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (सब्सिडरी एक्ट) पारित हुआ. इसके बाद अक्टूबर में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद SBI का पहला सहयोगी बैंक बना. इन सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर शामिल हैं.
7. साल 1963 को एसबीआई ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय ब्रांच लंदन में खोली. स्टेट बैंक इंडियन हाई कमीशन का पहला बैंकर बना.
8. आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुनिया के 32 देशों में मौजूद हैं. वहां मौजूद ऑफिस की संख्या 137 है.
9. देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 59 हजार एटीएम मौजूद हैं. ब्रांच की बात करें तो 24 हजार से ज्यादा मौजूद हैं.
10. स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने साल 2013 में पद संभाला था. जो साल 2015 में फोर्ब्स मैगजीन में सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शुमार हुईं.
स्टेट बैंक जितना बड़ा है, उतना ही बड़ा और समृद्ध उसका इतिहास है. जानिए 200 साल पुराने स्टेट बैंक से जुड़े वो फैक्ट्स जिनसे आप अनजान होंगे.
स्टेट बैंक से जुड़े 10 फैक्ट
1. साल 1806 में कोलकाता में बैंक ऑफ कोलकाता की स्थापना हुई. जो बाद में बैंक ऑफ बंगाल के नाम से जाना गया.
2. 1921 में बैंक ऑफ मुंबई और बैंक ऑफ मद्रास का बैंक ऑफ बंगाल में विलय हो गया. जो मिलकर इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया बना.
3. इम्पीरियल बैंक का मुख्य उद्देश्य यूरोपीय व्यापार का समर्थन करना था. इस बैंक के शेयर होल्डर खासकर यूरोपीय लोग थे. इसकी बैंकिंग ऑपरेशन और संरचना स्थानीय व्यापार के माहौल से काफी प्रभावित थी.
4. साल 1860 में इसके बैंकिंग ऑपरेशन में बड़ा बदलाव देखने को मिला. 1861 में पेपर करेंसी एक्ट पारित हुआ. सरकार ने बैंक को नोट करेंसी जारी करने की शक्ति दी. तब ये अकेला बैंक था जिसके पास ब्रिटिश दौर में नोट जारी करने की ताकत है.
5. आजादी के बाद साल 1955 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया. ये अधिग्रहण इंडिया एक्ट (1955) के तहत हुआ. इसके बाद बैंक का नाम स्टेट बैंक रखा गया.
6. साल 1955 में ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (सब्सिडरी एक्ट) पारित हुआ. इसके बाद अक्टूबर में स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद SBI का पहला सहयोगी बैंक बना. इन सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक बीकानेर, स्टेट बैंक ऑफ इंदौर, स्टेट बैंक ऑफ जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ सौराष्ट्र, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर शामिल हैं.
7. साल 1963 को एसबीआई ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय ब्रांच लंदन में खोली. स्टेट बैंक इंडियन हाई कमीशन का पहला बैंकर बना.
8. आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया दुनिया के 32 देशों में मौजूद हैं. वहां मौजूद ऑफिस की संख्या 137 है.
9. देश में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 59 हजार एटीएम मौजूद हैं. ब्रांच की बात करें तो 24 हजार से ज्यादा मौजूद हैं.
10. स्टेट बैंक की पहली महिला चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने साल 2013 में पद संभाला था. जो साल 2015 में फोर्ब्स मैगजीन में सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में शुमार हुईं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें