Advertisement

बालों का झड़ना रोक कर ग्रोथ तेज करता है विटामिन E, बस इस तरह से करें उपयोग, सिर्फ इतना ही नहीं, मिलेंगे कई फायदे

Written by:
Last Updated:

Vitamin E Benefits For Hair: विटामिन ई बालों और स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसका सही से उपयोग करने से बालों की ग्रोथ तेजी से बढ़ती है. यह बालों की चमक को भी बढ़ाने में लाभकारी है.

बालों का झड़ना रोक कर ग्रोथ तेज करता है विटामिन E, बस इस तरह से करें उपयोगविटामिन ई के सेवन से खोपड़ी स्वस्थ रहती है. (Image: Canva)
Vitamin E Benefits For Hair: विटामिन ई बालों, चेहरे और स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने के लिए बेहद फायदेमंद है. यह कई एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. इसे कई तरीकों से चेहरे और बालों पर इस्तेमाल किया जा सकता है. स्किन पर लगाने से यह त्वचा के चमक को बढ़ाती है. वितामिन ई के कैप्सूल को आपको किसी भी मेडिकल स्टोर पर आसानी से मिल जाएंगे. यह बालों के लिए भी बेहद लाभकारी है. आइए आज हम आपको विटामिन ई के बालों को होने वाले फायदे और इसे उपयोग करने के तरीके बताते हैं.

1.बालों का झड़ना रोकें: हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, विटामिन ई के सेवन से बालों का झड़ना कम होता है. ये बालों के सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. अगर आपको भी बाल झड़ने की समस्या होती है तो विटामिन ई का सेवन करें.
2.बालों को चमकदार बनाए: बालों को नुकसान होने पर बालों की चमक गायब हो जाती है. बाल बेजान दिखने लगते हैं. विटामिन ई से भरपूर तेल लगाने और फूड्स का सेवन करने से बालों की चमक आती है. यह बाल को मजबूत बनाते हैं.

3. स्कैल्प को स्वस्थ बनाएं: विटामिन ई से भरपूर तेल लगाने से खोपड़ी मजबूत बनती है. यह सिर की त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है. इसे खोपड़ी में लगाकर मालिश करने से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं.
4.बालों का ग्रोथ बढ़ाए: अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है. आपके बाल नहीं बढ़ रहे हैं. तो आपके लिए विटामिन ई बेहद फायदेमंद हो सकता है. विटामिन ई से भरपूर तेल लगाने से बाल तेजी से बढ़ने लगते हैं.

बालों की सेहत के लिए विटामिन ई का कैसे करें उपयोग
1.विटामिन ई से भरपूर तेल: बालों की सेहत के लिए आप विटामिन ई से भरपूर तेल का सेवन कर सकते हैं. इसके लिए आप तेल में विटामिन ई को मिलाकर उसे पतला कर लें. इसके बाद इसे बालों की जड़ तक अच्छे से लगा लें. इसका अधिकतम लाभ पाने के लिए इसे अच्छे से सिर पर मालिश करें, उसके बाद बालों में अच्छे से कंघी कर लें, तेल को कम से कम 20 मिनट तक बालों में लगा रहने दें, इसके बाद आप इसे शैम्पू से धो सकते हैं.

2.सप्लीमेंट्स: अगर आपको बाल झड़ने की समस्या ज्यादा हो गई है और लगता है कि विटमिन ई की कमी है तो आप इज़के सप्लीमेंट्स ले सकते हैं. हालांकि इसका सेवन कम ही करना चाहिए.
3.डाइट में शामिल करें: विटामिन ई की कमी को दूर करने के लिए इसे अपने डाइट में शामिल करें. इसके लिए विटामिन ई से भरपूर फूड्स बादाम, पालक, केल आदि का सेवन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- सुबह अच्छे से साफ नहीं हो रहा है पेट, सोने से पहले रात में खाएं ये बीज, तेजी से घटेगा वजन, सेहत को दे कई फायदे

4.शैम्पू और कंडीशनर: कई शैम्पू और कंडीशनर में विटामिन ई उपस्थित होता है. इसलिए आप भी विटामिन ई से भरपूर शैम्पू का इस्तेमाल ही करें.

About the Author

Shubham
शुभम शुक्ला न्यूज 18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. राजनीतिक (POLITICS) मामलों में गहरी रुचि है. न्यूज 18 में राजनीति (Politics), क्राइम (Crime), इंटरटेनमेंट (Entertainment) और अंतरराष्ट्रीय जगत की (Internatio...और पढ़ें
शुभम शुक्ला न्यूज 18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. राजनीतिक (POLITICS) मामलों में गहरी रुचि है. न्यूज 18 में राजनीति (Politics), क्राइम (Crime), इंटरटेनमेंट (Entertainment) और अंतरराष्ट्रीय जगत की (Internatio... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
बालों का झड़ना रोक कर ग्रोथ तेज करता है विटामिन E, बस इस तरह से करें उपयोग
और पढ़ें