Advertisement

VIDEO: 4 साल के भाई ने ऐसे दी बहन को श्रद्धांजलि, देखकर नम हो जाएंगी आंखें

Last Updated:

एक चार साल के बच्चे का अपनी बहन को श्रद्धांजलि देते हुए वायरल वीडियो न जाने कितनी आंखों को नम कर चुका है.

VIDEO: 4 साल के भाई ने ऐसे दी बहन को श्रद्धांजलि, देखकर नम हो जाएंगी आंखेंबहन को श्रद्धांजली देता भाई (image: twitter)
एक चार साल के बच्चे का अपनी बहन को श्रद्धांजलि देते हुए वायरल वीडियो न जाने कितनी आंखों को नम कर चुका है.

@SAM1R नाम के ट्विटर हैंडल से एक बच्चे का वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें समीर डीज का बेटा एलेक्जेंडर गिटार से खेलते हुए डिज़नी सॉन्ग गा रहा है.



वो सिर्फ 4 साल का है और सब समझता है...

@SAM1R ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरा बेटा फिल्म 'कोको' का गाना 'रिमेमबर मी' अपनी बहन के लिए गा रहा है, जिसे हम मई में खो चुके हैं. वो सिर्फ 4 साल का है और सब समझता है. उसे नहीं मालूम कि उसका वीडियो बना रहे हैं. वो सिर्फ अपनी बहन के पहले जन्मदिन पर गाना गा रहा है.



समीर डीज की बेटी अवा जब दुनिया से गईं तो वे सिर्फ 4 महीने की थीं. समीर ने बेटी से जुड़े भी कई ट्वीट्स किए. जिसमें से एक में उन्होंने रंगीन फूलों और गुब्बारों के साथ तस्वीर शेयर की. टेक्सास के शहर सैन ऐनटोनिओ के समीर का मानना है कि हर तूफ़ान के बाद इंद्रधनुष ज़रूर आता है.





A post shared by Samir Deais (@samirdeais) on Nov 23, 2017 at 6:41pm PST



न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
VIDEO: 4 साल के भाई ने ऐसे दी बहन को श्रद्धांजलि, देखकर नम हो जाएंगी आंखें
और पढ़ें