VIDEO: 4 साल के भाई ने ऐसे दी बहन को श्रद्धांजलि, देखकर नम हो जाएंगी आंखें
Agency:News18Hindi
Last Updated:
एक चार साल के बच्चे का अपनी बहन को श्रद्धांजलि देते हुए वायरल वीडियो न जाने कितनी आंखों को नम कर चुका है.

एक चार साल के बच्चे का अपनी बहन को श्रद्धांजलि देते हुए वायरल वीडियो न जाने कितनी आंखों को नम कर चुका है.
@SAM1R नाम के ट्विटर हैंडल से एक बच्चे का वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें समीर डीज का बेटा एलेक्जेंडर गिटार से खेलते हुए डिज़नी सॉन्ग गा रहा है.
@SAM1R नाम के ट्विटर हैंडल से एक बच्चे का वीडियो पोस्ट किया गया. जिसमें समीर डीज का बेटा एलेक्जेंडर गिटार से खेलते हुए डिज़नी सॉन्ग गा रहा है.
My son singing "Remember Me" from the movie "Coco" to his baby sister, Ava, who we lost this past May.
He's only 4 years old and he understands. He didn't even know he was being recorded. He just wanted to sing to her for her 1st birthday!
Happy Birthday mamas, we miss you!💕 pic.twitter.com/EoVLjju0bJ
— Samir (@SAM1R) December 31, 2017
वो सिर्फ 4 साल का है और सब समझता है...
@SAM1R ने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरा बेटा फिल्म 'कोको' का गाना 'रिमेमबर मी' अपनी बहन के लिए गा रहा है, जिसे हम मई में खो चुके हैं. वो सिर्फ 4 साल का है और सब समझता है. उसे नहीं मालूम कि उसका वीडियो बना रहे हैं. वो सिर्फ अपनी बहन के पहले जन्मदिन पर गाना गा रहा है.
"After every storm comes a rainbow" My wife and I are proud to announce the newest edition to this family.
Stella Grace Deais💕 #RainbowBaby pic.twitter.com/CC0kWRgLFN
— Samir (@SAM1R) October 31, 2017
समीर डीज की बेटी अवा जब दुनिया से गईं तो वे सिर्फ 4 महीने की थीं. समीर ने बेटी से जुड़े भी कई ट्वीट्स किए. जिसमें से एक में उन्होंने रंगीन फूलों और गुब्बारों के साथ तस्वीर शेयर की. टेक्सास के शहर सैन ऐनटोनिओ के समीर का मानना है कि हर तूफ़ान के बाद इंद्रधनुष ज़रूर आता है.
Happy Birthday to my daughter who turned ONE today. Thank you for always watching over me🌻💕 pic.twitter.com/3XvFLyOeuh
— Samir (@SAM1R) December 30, 2017
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें