Advertisement

दाग-धब्बे और मुंहासे को हटाने में कारगर है हिंग से बना फेस पैक

Last Updated:

हींग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. यही कारण ये मुंहासों और कील को आसानी से खत्म कर देता है

दाग-धब्बे और मुंहासे को हटाने में कारगर है हिंग से बना फेस पैक
हींग कई भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाली महत्वपूर्ण रसोई सामग्री में से एक है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि खाने में विशेष स्वाद जोड़ने वाली यह चीज़ स्वास्थ्य, त्वचा और बालों के लिए भी लाभदायक है. बड़े होने के साथ ही हमारे स्किन में ऑयल, पिंपल और मुंहासों की समस्या होने लगती है. यही वह समय भी है जब हम अपने चेहरे और स्किन को लेकर ज्यादा सचेत रहते हैं. ऐसे में जिन्हें पिंपल्स की समस्या होती है वो अक्सर अपने चेहरे पर नए-नए उपाय कर के इसे हटाने की कोशिश में लगे रहते हैं.

आइए आज जानते हैं कि कैसे हींग के बने फेस पैक से आपके चेहरे के मुंहासे छूमंतर हो सकते हैं-

हींग में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. यही कारण ये मुंहासों और कील को आसानी से खत्म कर देता है.

ऐसे बनाएं फेसपैक

मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए आप एक बाउल में 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 10 बूंद गुलाबजल और आधा नींबू का रस लें. इसमें 1/4 चम्मच हींग डालें और अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरे के पोर्स में जमा गंदगी बाहर निकल जाती है और त्वचा का अतिरिक्त तेल हट जाता है, जिससे मुंहासों की समस्या दूर हो जाती है.

इसके अलावा हींग के फैस पैक से चेहरे की झुर्रियां और झाइयां मिटती हैं. बस इस फेस पैक में नींबू की जगह पानी एड कर लें.

निखार पाने के लिए भी कर सकते हैं इस्तेमाल

चेहरे की खोई हुई रंगत और निखार पाने के लिए आप हींग के फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए अलग तरह से फेस पैक तैयार करें-

- टमाटर को पीसकर एक बाउल में इसका पल्प निकाल लें
- इस पल्प में 1/4 चम्मच हींग डालें
- पेस्ट बनाएं इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं
- टमाटर में लाइकोपिन और विटामिन सी अच्छी मात्रा में होता है - विटामिन सी त्वचा के लिए नैचुरल क्लींजर की तरह है इसलिए ये चेहरे की अच्छी तरह सफाई करता है और आपके चेहरे पर निखार लाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
दाग-धब्बे और मुंहासे को हटाने में कारगर है हिंग से बना फेस पैक
और पढ़ें