आप भी छीलकर खाते हैं खीरा? तो हो जाएं सावधान, फायदे की जगह पहुंचा सकता है ये नुकसान, जानें डॉक्टर से
Last Updated:
दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के डॉ अंकुर जैन, जो कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट एक बहुत बड़े डॉक्टर हैं. उन्होंने लोकल 18 की टीम को बताया कि हम सभी को गर्मियों में खीरा कभी भी छीलकर कर नहीं खाना चाहिए, क्योंकि वह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है.

रिया पांडे/दिल्लीः गर्मियां शुरू होते ही डॉक्टर हमें हमेशा सलाह देते हैं कि हमें अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखना चाहिए. इसलिए हमें डाइट काफी सोच समझ कर लेना चाहिए. गर्मी में डॉक्टर खीरा ककड़ी और फ्रूट्स इन सब पदार्थ का ज्यादा सेवन करने को बोलते हैं. वहीं, बहुत से लोग गर्मी में खीरे की सलाद बनाकर खाते हैं और खीरे का छिलका छील देते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो यह आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. तो चलिए आज हम आपको डॉक्टर के द्वारा बताएंगे कि खीरा खाने का सही तरीका क्या है.
दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर के डॉ अंकुर जैन, जो कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट एक बहुत बड़े डॉक्टर हैं. उन्होंने लोकल 18 की टीम को बताया कि हम सभी को गर्मियों में खीरा कभी भी छीलकर कर नहीं खाना चाहिए, क्योंकि वह फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है. अब आपके भी मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि हम सब तो शुरू से खीर छीलकर खाते हैं, लेकिन इस सवाल का जवाब देते हुए डॉक्टर ने बताया कि खीरे के छिलके में विटामिन A यानि बीटा कैरोटीन और विटामिन K पाया जाता है. इसलिए कभी भी खीरे को छीलकर नहीं खाना चाहिए, क्योंकि खीरे के छिलका में काफी ज्यादा मात्रा फाइबर होता है.
यह भी पढ़ें- ये है मुंबई की सबसे सस्ती बाजार, डिजाइनर और ट्रेडिंग कपड़ों की है भरमार, मात्र ₹150 में मिलेगी कुर्ती
जानें खीरा के छिलके के फायदे
बता दें कि खीरा के छिलके में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो आंखों की रोशनी को बढ़ाता है, वहीं खीरे में बीटा कैरोटीन भरपूर मात्रा होता है जिससे हमारी बॉडी में खाने से ब्लड क्लॉटिंग की समस्या कम होती है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व ऑक्सीडेटिव डैमेज होने से स्किन को डैमेज होने से बचाता है.
बता दें कि खीरा के छिलके में विटामिन ए भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जो आंखों की रोशनी को बढ़ाता है, वहीं खीरे में बीटा कैरोटीन भरपूर मात्रा होता है जिससे हमारी बॉडी में खाने से ब्लड क्लॉटिंग की समस्या कम होती है. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व ऑक्सीडेटिव डैमेज होने से स्किन को डैमेज होने से बचाता है.
About the Author
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f...और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें