Advertisement

Karva Chauth 2019: करवा चौथ पर करें सोलह श्रृंगार, यहां देखें 16 श्रंगार की List

Last Updated:

करवा चौथ २०१९ (Karva Chauth 2019): जानिए सोलह श्रृंगार ताकि आखिरी वक्त पर कोई जरूरी श्रृंगार छूट न जाए और आपकी रौनक में कोई कमी न आये.

Karva Chauth 2019: करवा चौथ पर करें सोलह श्रृंगार, देखें 16 श्रंगार की Listकरवा चौथ पर करें सोलह श्रृंगार, यहां देखें 16 श्रंगार की List
करवा चौथ २०१९ (Karva Chauth 2019): करवा चौथ २०१९ के व्रत (Karva Chauth 2019) के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रहती हैं और शाम के समय सोलह श्रृंगार (karva chauth solah shringar) करती हैं. महिलाएं शादी के जोड़े से लेकर सारे आभूषण तक पहनती हैं. हिंदू धर्म में महिलाओं को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है. इस दिन 16 श्रृंगार करने के बाद महिलाएं चंद्र देव की पूजा करती हैं और उन्हें अर्घ्य देकर पति के हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. इस दिन महिलाओं के सोलह श्रृंगार का विशेष महत्व है. इसलिए आइए जानते हैं क्या हैं महिलाओं के सोलह श्रृंगार ताकि आखिरी वक्त पर कोई जरूरी श्रृंगार छूट न जाए और आपकी रौनक में कोई कमी न आये. यहां देखें श्रृंगार की पूरी लिस्ट...

करवा चौथ सोलह श्रृंगार की पूरी लिस्ट...२०१९ (Karva Chauth 2019)

इसे भी पढ़ेंः Karwa Chauth Sargi Recipe: सरगी के बिना अधूरा है करवा चौथ, जानें इसका महत्व

1. सिंदूर
2. मंगलसूत्र
3. बिंदी
4. मेहंदी
5. लाल रंग के कपड़े
6. चूड़ियां
7. बिछिया
8. काजल
9. नथनी
10. कर्णफूल (कानों के बूंदे)
11. चांदी की पायल पायल
12. मांग टीका
13. तगड़ी या कमरबंद
14. बाजूबंद
15. अंगूठी
16. गजरा

इसे भी पढ़ेंः Karva Chauth 2019 Do'nts: करवा चौथ पर गलती से भी न करें ये काम, माने गए हैं अशुभ!

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
Karva Chauth 2019: करवा चौथ पर करें सोलह श्रृंगार, देखें 16 श्रंगार की List
और पढ़ें