कहीं आप तो सिंक में गंदे बर्तन नहीं छोड़ते! इन बड़ी परेशानियों को दे रहे दावत
Written by:
Agency:Local18
Last Updated:
Dirty utensils in the sink: सिंक में गंदे बर्तन छोड़ना बैक्टीरिया और कीटाणुओं का अड्डा बन सकता है. इससे फूड पॉइज़निंग, त्वचा संक्रमण, और सांस की बीमारियों का खतरा बढ़ता है.

घर में सफाई रखना सेहतमंद जीवन के लिए बेहद जरूरी है. लेकिन अगर आप खाना खाने के बाद बर्तन साफ किए बिना सिंक में छोड़ देते हैं, तो ये आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. गंदे बर्तनों में जमी गंदगी, बचा हुआ खाना और बैक्टीरिया, कई तरह की बीमारियों को न्योता देता है.
बैक्टीरिया और कीटाणुओं की बस्ती बनता है सिंक
गंदे बर्तन अगर लंबे समय तक सिंक में पड़े रहें, तो यह बैक्टीरिया और कीटाणुओं का अड्डा बन जाता है. खासतौर पर गर्म और नम मौसम में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. ये कीटाणु न केवल आपके रसोई घर को दूषित करते हैं, बल्कि इनका असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है.
गंदे बर्तन अगर लंबे समय तक सिंक में पड़े रहें, तो यह बैक्टीरिया और कीटाणुओं का अड्डा बन जाता है. खासतौर पर गर्म और नम मौसम में बैक्टीरिया तेजी से पनपते हैं. ये कीटाणु न केवल आपके रसोई घर को दूषित करते हैं, बल्कि इनका असर आपकी सेहत पर भी पड़ता है.
फूड पॉइजनिंग का खतरा
गंदे बर्तनों में जमी गंदगी से फूड पॉइज़निंग होने का खतरा रहता है. बचा हुआ खाना अगर सही समय पर साफ न किया जाए, तो उसमें सैल्मोनेला और ई.कोलाई जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पनप सकते हैं. ये बैक्टीरिया पेट दर्द, उल्टी और डायरिया जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं.
गंदे बर्तनों में जमी गंदगी से फूड पॉइज़निंग होने का खतरा रहता है. बचा हुआ खाना अगर सही समय पर साफ न किया जाए, तो उसमें सैल्मोनेला और ई.कोलाई जैसे खतरनाक बैक्टीरिया पनप सकते हैं. ये बैक्टीरिया पेट दर्द, उल्टी और डायरिया जैसी समस्याओं का कारण बन सकते हैं.
त्वचा और सांस की बीमारियां
सिंक में पड़े गंदे बर्तनों से निकलने वाली बदबू और हवा में फैलने वाले बैक्टीरिया सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा, इन बर्तनों को साफ करते समय हाथों में संक्रमण हो सकता है, जिससे खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है.
सिंक में पड़े गंदे बर्तनों से निकलने वाली बदबू और हवा में फैलने वाले बैक्टीरिया सांस लेने में दिक्कत पैदा कर सकते हैं. इसके अलावा, इन बर्तनों को साफ करते समय हाथों में संक्रमण हो सकता है, जिससे खुजली और रैशेज की समस्या हो सकती है.
चूहों और कीड़ों का खतरा
गंदे बर्तनों की बदबू और खाने की बचे हुए टुकड़े चूहों और कीड़ों को आकर्षित करते हैं. ये कीड़े और चूहे कई प्रकार की बीमारियां फैलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. रसोई में इनका आना आपके पूरे घर के लिए खतरा बन सकता है.
गंदे बर्तनों की बदबू और खाने की बचे हुए टुकड़े चूहों और कीड़ों को आकर्षित करते हैं. ये कीड़े और चूहे कई प्रकार की बीमारियां फैलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं. रसोई में इनका आना आपके पूरे घर के लिए खतरा बन सकता है.
सफाई की आदत अपनाएं
सिंक में गंदे बर्तन रखने की आदत को तुरंत बदलना जरूरी है. खाना खाने के बाद बर्तन तुरंत धोने की कोशिश करें. अगर किसी कारणवश तुरंत सफाई संभव नहीं है, तो उन्हें पानी में भिगोकर रखें ताकि गंदगी जमी न रहे. साथ ही, सिंक को समय-समय पर अच्छे से धोना भी जरूरी है.
सिंक में गंदे बर्तन रखने की आदत को तुरंत बदलना जरूरी है. खाना खाने के बाद बर्तन तुरंत धोने की कोशिश करें. अगर किसी कारणवश तुरंत सफाई संभव नहीं है, तो उन्हें पानी में भिगोकर रखें ताकि गंदगी जमी न रहे. साथ ही, सिंक को समय-समय पर अच्छे से धोना भी जरूरी है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें