Advertisement

WAVES 2025: दीपिका पादुकोण ने मटमैले कुर्ता-सेट में की स्‍टाइल‍िश एंट्री, पर कीमत पर यकीन नहीं होगा

Written by:
Last Updated:

प‍िछले कुछ समय से मीड‍िया के कैमरों से दूर रहीं दीपिका पादुकोण भी इस सम‍िट का ह‍िस्‍सा बनने पहुंचीं. दीपिका ने मसाबा गुप्ता के डिज़ाइनर पान फूल कुर्ता सेट में शिरकत की.

WAVES 2025: दीपिका पादुकोण ने मटमैले कुर्ता-सेट में की स्‍टाइल‍िश एंट्रीइस सूट को देखकर आप इसक कीमत का अंदाज नहीं लगा पाएंगे.
WAVES 2025 Deepika Padukone’s Ethnic Look: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुरुवार को पहले विश्व ऑडियो विजुअल एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES 2025) का उद्घाटन मुंबई में क‍िया. चार द‍िनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत आज मुंबई में हुईं ज‍िसमें बॉलीवुड की तमाम हस्‍त‍ियां भी शाम‍िल हुईं. आमिर खान, शाहरुख खान से लेकर अक्षय कुमार, रणबीर कपूर और आल‍िया भट्ट तक, कई सितारे इवेंट में पहुंच चुके हैं. ऐसे में प‍िछले कुछ समय से मीड‍िया के कैमरों से दूर रहीं दीपिका पादुकोण भी इस सम‍िट का ह‍िस्‍सा बनने पहुंचीं. दीपिका इस इवेंट में बहुत ही स‍िंपल सा द‍िखने वाला एक सूट पहने हुए नजर आईं. हालांकि इस सूट को देखकर आप इसक कीमत का अंदाज नहीं लगा पाएंगे. आइए बताते हैं, दीप‍िका ने इस इवेंट में कौनसा लुक कैरी क‍िया.

दीपिका जब से मां बनी हैं, वो अक्‍सर पब्लिक अपीयरेंस में कम ही नजर आती हैं. दीपिका ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं, ज‍िनमें उनका WAVES इवेंट का एथनिक लुक साफ नजर आ रहा है. अपनी इन तस्‍वीरों के कैप्शन में एक्‍ट्रेस ने लिखा, “En route… WAVES.” दीपिका ने इस इवेंअ में स्टाइलिश न्यूट्रल लुक में शिरकत की. उन्होंने फैशन ड‍िजाइनर मसाबा गुप्‍ता के ब्रांड का सैंड-कलर का कुर्ता पहना था, जिस पर उसी शेड्स में बारीक फूलों की कढ़ाई की गई थी. कुर्ते की कढ़ाई में छोटे-छोटे पत्थरों की झिलमिलाहट नजर आ रही थी. दीपिका ने इस लुक को मैचिंग सलवार और दुपट्टे के साथ पेयर किया.
दीप‍िका ने मसाबा गुप्‍ता का ड‍िजाइनर पान फूल कुर्ता सेट पहना और गोल्‍डन क्रश पोटली ली.
दीपिका की सादगी भरी सुंदरता
दीपिका ने नेचुरल, सन-किस्ड ग्लो वाला लुक चुना. उन्होंने नो-मेकअप मेकअप लुक अपनाया, जिसमें न्यूड लिप और ब्रॉन्जी कंटूर शामिल था. एक सॉफ्ट ग्लॉसी लिप और लो बन हेयरस्टाइल ने उनके डायमंड ईयररिंग्स को पूरी तरह से हाईलाइट किया. उन्होंने अपनी सिग्नेचर आईलाइनर और मस्कारा लुक को इस बार ब्लैक की बजाय वार्म ब्राउन शेड्स में रखा. अब इस सूट की बात करें तो आपको बता दें कि इस मसाबा गुप्‍ता के इस स‍िंपल से पान फूल कुर्ता सेट की कीमत 1,50,000 रुपए है. वहीं दीप‍िका ने इस लुक में एक ‘द प‍िंक पोटली’ की गोल्‍डन क्रश पोटली ले रखी थी. इसकी कीमत 7,800 रुपए है.

रणवीर और दीपिका ने प‍िछले साल स‍ितंबर में अपनी बेटी ‘दुआ पादुकोण स‍िंह’ का स्‍वागत क‍िया है. दुआ के जन्‍म के बाद से ही दीपिका पब्‍लिक इवेंट्स में कम ही नजर आती हैं.

About the Author

Deepika Sharma
दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र...और पढ़ें
दीपिका शर्मा प‍िछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्‍शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
WAVES 2025: दीपिका पादुकोण ने मटमैले कुर्ता-सेट में की स्‍टाइल‍िश एंट्री
और पढ़ें