Advertisement

रूखे-बेजान बालों को बनाना है शाइनी और मजबूत? 5 होममेड पैक आएंगे काम, तेजी से होगा हेयर ग्रोथ

Last Updated:

Homemade hair pack for extra shine and growth: बदलते मौसम में अगर बालों ने अपना शाइनी खो दिया है तो आप इस हेयर पैक्स का इस्तेमाल करें. ये हेयर पैक बाल को अंदर से मजबूत भी करेंगे और बिना किसी साइड इफेक्ट्स बेहतर रिजल्ट देंगे.

रूखे-बेजान बालों को बनाना है शाइनी और मजबूत? 5 होममेड हेयर पैक आएंगे काममजबूत और शाइनी बातों के लिए होममेड हेयर पैक. Image: Canva
How to make dry hair shiny and strong: रूखे और बेजान बाल न सिर्फ ओवर ऑल लुक को फीका कर देते हैं, बल्कि हेयर डैमेज की भी वजह बन जाते हैं. अगर आप अपने बालों को शाइनी और मजबूत बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको महंगे हेयर प्रोडक्ट्स या स्‍पा पर निर्भर होने की जरूरत नहीं. हम 4 ऐसे असरदार होममेड हेयर पैक्स के बारे में बता रहे हैं जो न केवल आपके बालों को नेचुरल चमक देंगे, बल्कि उनकी जड़ों को भी मजबूती देंगे. इन हेयर पैक के इस्‍तेमाल से बालों की ग्रोथ भी तेजी से  होगी और रूखेपन की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा. आइए जानते हैं इन बेहतरीन हेयर पैक्स के बारे में.

मजबूत और शाइनी बातों के लिए होममेड हेयर पैक–
पालक का हेयर पैक
रूखे और बेजान बालों को शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए आप पालक का हेयर पैक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पालक के पत्तों को साफ कर पीस लें. अब इसमें एक चम्मच नारियल और एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. साथ ही एक चम्मच शहद भी मिलाएं. इसको अच्छे से मिक्स कर पेस्ट को अपने सिर (scalp) और बालों पर अच्छी तरह लगाएं. आधे घंटे बाद बालों को धो लें. हफ्ते में एक बार इसे इस्तेमाल करें.
गुड़हल के फूलों का हेयर पैक
गुड़हल के फूलों को सुखाकर पीस लें और पाउडर बना लें. अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल या बादाम या तिल का तेल मिला लें. इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करें. अब इस पेस्ट को हेयर स्कैल्प पर लगाएं और पांच मिनट तक मसाज करें. आधे घंटे बाद बाल को शैम्पू से क्‍लीन कर लें.
एलोवेरा जेल का मास्क
बालों का रूखापन दूर करने और चमकदार बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. इसके लिए आप एलोवेरा के पत्तों को काटकर जेल निकाल सकते हैं. इसको अच्छी तरह से फेंटें और अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं. एक घंटे बाद शैम्पू कर लें. हफ्ते में दो बार इस को इस्तेमाल करें.

अंडे का हेयर पैक
अंडे का हेयर पैक बनाने के लिए अंडे को फोड़ें और सफेद हिस्से को अलग कर लें. इसमें एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही मिलाएं. साथ ही कुछ बूंदे नीबू के रस की भी मिलाएं. इस को अच्छी तरह से मिक्स करें और अपने सिर और बालों पर अच्छे से लगाएं. आधे घंटे बाद शैम्पू कर लें. हफ्ते में दो बार इसे इस्तेमाल करें.
केले का हेयर पैक
केले का पैक बालों को भरपूर पोषण देता है. एक पके केले को मैश कर लें. इसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिलाएं. अपने स्कैल्प और बालों पर इसे अच्‍छी तरह लगाएं. इसके एक घंटे बाद शैम्पू कर लें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
रूखे-बेजान बालों को बनाना है शाइनी और मजबूत? 5 होममेड हेयर पैक आएंगे काम
और पढ़ें