होली पर लगना है ग्लैमरस और इंफेक्शन से भी बचना है तो अपनाएं यह स्टाइलिंग टिप्स
Written by:
Last Updated:
होली की धूम चारों तरफ है. हर कोई रंग खेलने की तैयारी में है. ऐसे में अगर आप होली पार्टी में जाने का प्लान बना रहे हैं तो अपनी स्टाइलिंग पर खास ध्यान दें ताकि आप स्टाइलिश तो लगे ही, साथ में होली के रंगों से होने वाले स्किन इंफेक्शन से भी बचें.

Styling tips for holi : होली का त्योहार बेहद खास होता है. चारों तरफ बिखरे रंग-बिरंगे गुलाल और उनकी महक सभी को उत्साह से भर देती है. यह ऐसा त्योहार है कि जिसमें हर किसी को रंग लगाया जाता है, भले ही वह अनजान ही क्यों ना हो. ऐसे में अगर आप इस दिन सबसे अलग और स्टाइलिश लगना चाहते हैं तो अपनी स्टाइलिंग पर ध्यान दें और अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से आउटफिट को चुनें.
वाइट आउटफिट से निखरे पर्सनैलिटी
फैशन डिजाइनर भावना जिंदल कहती हैं कि होली के रंग आप पर निखरकर आएं, इसके लिए इस दिन वाइट कलर का आउटफिट पहनें. इस दौरान लड़कियां वाइट कॉटन या चिकनकारी साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ मैच करके पहन सकती हैं. वहीं, सफेद रंग का अनारकली सूट भी इस मौके पर खास लगेगा. ध्यान रखें कि यह भी फुल स्लीव का होना चाहिए. ताकि हाथ समेत ज्यादातर बॉडी कलर से बचकर रहे. अगर कोई केमिकल वाले रंगों से खेल रहा होगा तो इस तरह के आउटफिट से स्किन सीधा रंग के कॉन्टेक्ट में नहीं आएगी. वहीं लड़के सफेद कुर्ता-पजामा पहन सकते हैं.
फैशन डिजाइनर भावना जिंदल कहती हैं कि होली के रंग आप पर निखरकर आएं, इसके लिए इस दिन वाइट कलर का आउटफिट पहनें. इस दौरान लड़कियां वाइट कॉटन या चिकनकारी साड़ी को फुल स्लीव ब्लाउज के साथ मैच करके पहन सकती हैं. वहीं, सफेद रंग का अनारकली सूट भी इस मौके पर खास लगेगा. ध्यान रखें कि यह भी फुल स्लीव का होना चाहिए. ताकि हाथ समेत ज्यादातर बॉडी कलर से बचकर रहे. अगर कोई केमिकल वाले रंगों से खेल रहा होगा तो इस तरह के आउटफिट से स्किन सीधा रंग के कॉन्टेक्ट में नहीं आएगी. वहीं लड़के सफेद कुर्ता-पजामा पहन सकते हैं.
वेस्टर्न ड्रेस में कई विकल्प
अगर कोई लड़की इस दिन वेस्टर्न आउटफिट पहनना चाहती है तो डेनिम शॉर्ट्स या जींस के साथ फुल स्लीव क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं. इसके अलावा इस मौके पर फ्लोरल प्रिंट की लॉन्ग मैक्सी ड्रेस या कोऑर्ड सेट भी कैरी किया जा सकता है. लूज टी-शर्ट के साथ कॉटन ट्राउजर भी बेस्ट लगेंगे.
अगर कोई लड़की इस दिन वेस्टर्न आउटफिट पहनना चाहती है तो डेनिम शॉर्ट्स या जींस के साथ फुल स्लीव क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती पहन सकती हैं. इसके अलावा इस मौके पर फ्लोरल प्रिंट की लॉन्ग मैक्सी ड्रेस या कोऑर्ड सेट भी कैरी किया जा सकता है. लूज टी-शर्ट के साथ कॉटन ट्राउजर भी बेस्ट लगेंगे.
हल्के रंग ही पहनें
होली पार्टी दिन में होती है इसलिए इस मौके पर हल्के रंग के आउटफिट ही पहनें. इससे एक अलग ही ग्रेस आएगा और जब कपड़ों पर गुलाल गिरेगा तो उस पर अलग से हाइलाइट होगा. इस रंग में दिन में फोटो क्लिक की जाएं तो वह भी अच्छी आती है.
होली पार्टी दिन में होती है इसलिए इस मौके पर हल्के रंग के आउटफिट ही पहनें. इससे एक अलग ही ग्रेस आएगा और जब कपड़ों पर गुलाल गिरेगा तो उस पर अलग से हाइलाइट होगा. इस रंग में दिन में फोटो क्लिक की जाएं तो वह भी अच्छी आती है.
स्कार्फ है जरूरी
होली पर सिंथेटिक कलर एलर्जी ना करें इसलिए सबसे पहले बालों और पूरी बॉडी पर तेल लगाएं और इसके बाद बालों का बन बनाकर स्कार्फ से कवर कर लें. कई लोग होली पर बाल खोल लेते हैं जो गलत है. स्कैल्प हेल्थ का खास ध्यान रखें. स्कार्फ को इस तरह से पहनें कि वह पूरे बालों को ढक भी दें और आप स्टाइलिश भी लगें. आप दो रंग-बिरंगे स्कार्फ भी पहन सकती हैं. एक को स्कैल्प से कवर कर लें और दूसरे को माथे के सिरे पर बांधकर फूल बना लें. इसके अलावा स्कार्फ से गला भी कवर किया जा सकता है.
होली पर सिंथेटिक कलर एलर्जी ना करें इसलिए सबसे पहले बालों और पूरी बॉडी पर तेल लगाएं और इसके बाद बालों का बन बनाकर स्कार्फ से कवर कर लें. कई लोग होली पर बाल खोल लेते हैं जो गलत है. स्कैल्प हेल्थ का खास ध्यान रखें. स्कार्फ को इस तरह से पहनें कि वह पूरे बालों को ढक भी दें और आप स्टाइलिश भी लगें. आप दो रंग-बिरंगे स्कार्फ भी पहन सकती हैं. एक को स्कैल्प से कवर कर लें और दूसरे को माथे के सिरे पर बांधकर फूल बना लें. इसके अलावा स्कार्फ से गला भी कवर किया जा सकता है.
एक्सेसरीज से करें परहेज
इस मौके पर एक्सेसरीज पहने से बचना चाहिए. होली पार्टी में लोग एक-दूसरे पर पानी फेंकते हैं, एक-दूसरे के पीछे दौड़ लगाते हैं इसलिए इस दौरान घड़ी, हैंडबैग, बेल्ट जैसी चीजों को कैरी करने से बचना चाहिए. इनसे चोट लग सकती है. लेकिन इस दौरान सनग्लासेस जरूर लगाएं. इससे आंखें सुरक्षित रहेंगी.
इस मौके पर एक्सेसरीज पहने से बचना चाहिए. होली पार्टी में लोग एक-दूसरे पर पानी फेंकते हैं, एक-दूसरे के पीछे दौड़ लगाते हैं इसलिए इस दौरान घड़ी, हैंडबैग, बेल्ट जैसी चीजों को कैरी करने से बचना चाहिए. इनसे चोट लग सकती है. लेकिन इस दौरान सनग्लासेस जरूर लगाएं. इससे आंखें सुरक्षित रहेंगी.
ज्वेलरी ना पहनें
रंगों के इस त्योहार पर ज्वेलरी भी पहनने से बचना चाहिए. अगर जरूरी हो तो हल्की सी चेन या ब्रेसलेट पहना जा सकता है. इस दौरान ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी से खासतौर पर परहेज करना चाहिए क्योंकि यह इंफेक्शन का कारण बन सकती हैं. आर्टिफिशियल ज्वेलरी रंगों के केमिकल से रिएक्ट होकर बॉडी पर रैशेज, दाने या एलर्जी कर सकती है.
रंगों के इस त्योहार पर ज्वेलरी भी पहनने से बचना चाहिए. अगर जरूरी हो तो हल्की सी चेन या ब्रेसलेट पहना जा सकता है. इस दौरान ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी से खासतौर पर परहेज करना चाहिए क्योंकि यह इंफेक्शन का कारण बन सकती हैं. आर्टिफिशियल ज्वेलरी रंगों के केमिकल से रिएक्ट होकर बॉडी पर रैशेज, दाने या एलर्जी कर सकती है.
About the Author
Aishwarya Sharma
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU...और पढ़ें
Active in journalism since 2012. Done BJMC from Delhi University and MJMC from Jamia Millia Islamia. Expertise in lifestyle, entertainment and travel. Started career with All India Radio. Also worked with IGNOU... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें