Advertisement

बेटे ने इस तरह किया पापा का नाम ऊंचा, चुटकुला पढ़कर आ जाएगी जबरदस्त हंसी

Last Updated:

Funny viral - भागदौड़ भरी जिंदगी में हंसी के लिए तरस रहे हैं तो निराश होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है. हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार चुटकुलों और फनी जोक्स का खजाना, जिसे पढ़कर हंसी की जबरदस्त डोज मिलना तय है और साथ ही दूसरों को भी पढ़ाकर हंसी का ये खजाना बांटिए. इन साफ सुथरे और मजेदार चुटकुलों से आपका दिन बन जाएगा.

बेटे ने इस तरह किया पापा का नाम ऊंचा, चुटकुला पढ़कर आ जाएगी जबरदस्त हंसीमजेदार चुटकुलों का भंडार - Image canva
पापा – गप्पू, आज तक तुमने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे मेरा सिर ऊंचा हुआ हो,
गप्पू – याद करो पापा, एक बार मैंने आपके सिर के नीचे 2 तकिये लगाए थे.

मजेदार चुटकुलों का भंडार – Image canva
रतनलाल – रमेश! तुम्हें देखता हूं तो मुझे सुरेश की याद आ जाती है.
रमेश – लेकिन मुझमें और सुरेश में शायद ही कोई बात कॉमन हो!
रतनलाल – क्यों नहीं! पिछले दो साल से आप दोनों ने मुझसे पांच सौ रुपए कर्ज लिये थे,आज तक नहीं लौटाए!

मजेदार चुटकुलों का भंडार – Image canva
पापा –एक जमाना था जब मैं 10 रुपये में ही दूध, सब्जी और फल लेकर आता था.
चिंटू –हां, तो तब दुकानों में सीसीटीवी कैमरे नहीं होते थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
बेटे ने इस तरह किया पापा का नाम ऊंचा, चुटकुला पढ़कर आ जाएगी जबरदस्त हंसी
और पढ़ें