Happy Propose Day: कल प्रपोज डे पर इन खास टिप्स की मदद से अपने पार्टनर को दें शादी या प्यार का प्रपोजल
Written by:
Agency:News18Hindi
Last Updated:
Happy Propose Day 2022: अगर आप गुलाब (Rose) के जरिए अपने दिल की बात साथी को नहीं समझा पा रहे हैं तो उससे सीधे बात करना बेहतर है. किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जहां आपका दिल चाहें बाकायदा घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज (Propose) करें.

Happy Propose Day 2022: आज से वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) की शुरुआत हो चुकी है. हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine Day) मनाया जाता है. उससे पहले 7 फरवरी यानी आज रोज डे (Rose Day) मनाया जा रहा है. वहीं कल प्रपोज डे है. प्रपोज डे पर लोग अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं. प्यार करना भले ही आसान लगता हो लेकिन प्रपोज करना बड़ा ही मुश्किल काम होता है. लोग अकेले में तो काफी तैयारी कर लेते हैं लेकिन जब वह अपने प्यार के सामने होते हैं तो जुबान लड़खड़ाने लगती है और दिल की बात दिल में ही रह जाती है. मौका मिलता है पर आप चूक जाते हैं सोचते हैं फिर कभी सही. कहीं ऐसा न हो कि आपकी गर्लफ्रेंड या ब्वॉयफ्रेंड किसी और के साथ चले जाएं और आप हाथ मलते रह जाएं.
अगर आप गुलाब के जरिए अपने दिल की बात साथी को नहीं समझा पा रहे हैं तो उससे सीधे बात करना बेहतर है. किसी रोमांटिक सी जगह या फिर किसी खुली टेरेस पर या मॉल के बीचों बीच जहां आपका दिल चाहें बाकायदा घुटनों पर बैठकर अपने साथी से अपने दिल की बात कहते हुए उसे प्रपोज करें. ये हैं प्रपोज करने के कुछ रोमांटिक टिप्स.
इसे भी पढ़ेंः Valentine’s Day 2022 Gifts: इस वैलेंटाइन डे पर अपने मेल पार्टनर को दें ये खास गिफ्ट्स, यादगार बनेगी आपकी शाम
-जिस रास्ते से आपकी गर्लफ्रेंड रोज गुजरती है, उस रास्ते पर एक होर्डिंग लगाकर उस पर आप अपने दिल की बात लिख दें. आपका यह अंदाज आपकी पार्टनर को जरूर पसंद आएगा.
-अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फ्लाइट में कहीं जा रहे हैं तो इंटरकॉम से उसे प्रपोज कर सकते हैं. दिल की बात कहने का यह अनोखा तरीका शायद उसे पसंद आए और आपकी बात बन जाए.
-अगर आप ज्यादा हिम्मती हैं और कुछ बड़ा काम करना चाहते हैं तो अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने का प्लान करें और फिल्म के लंच में अपना वीडियो प्ले करने की व्यवस्था करें जिसमें आप अपनी गर्लफ्रेंड से जीवन भर साथ देने का सवाल पूछ रहे हों.
-अगर आपकी गर्लफ्रेंड को रोमांच भरे खेल पसंद हैं जैसे रॉक क्लाइंबिंग और अंडर वॉटर डाइविंग तो रॉक क्लाइंबिंग के बाद पहाड़ी के सबसे ऊपरी चोटी पर पहुंच कर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं या समुद्र की गहराई में मछलियों के बीच शादी के लिए प्रपोज कर सकते हैं.
-अपनी फीलिंग्स को जाहिर करते हुए प्रपोज करने के अलग-अलग तरीकों का एक वीडियो बनाएं और अपनी गर्लफेंड को भेजें. इस वीडियो को देखते हुए उसके चेहरे पर मुस्कान आ जाए तो समझिए बात बन गई.
इसे भी पढ़ेंः Valentine Calendar 2022: जान लें वैलेंटाइन वीक लिस्ट, ऐसे इजहार करें अपना प्यार
-अगर अपनी दोस्त से प्यार हो गया है तो उसे अपने हाथों से प्यार भरा एक कार्ड बनाकर दें, जिसमें आपकी भावनाओं के साथ-साथ साथ बिताएं पलों की कुछ यादें और तस्वीरें भी लगी हों. इतने प्यार से सहेजी गई यादों को देखकर आपकी उस खास दोस्त के दिल में भी आपके लिए प्यार उमड़ ही आएगा.
-ठंडे मौसम में अपनी गर्लफ्रेंड को एक लांग ड्राइव पर ले जाएं और कूल रोमांटिक माहौल में उसका हाथ पकड़कर उसे शादी के लिए प्रपोज करें. उम्मीद है कि हाथों की गर्माहट दिल तक जरूर पहुंचेगी.
About the Author
Purnima Acharya
पूर्णिमा आचार्य Hindi News18 में Cheif Sub Editor के पद पर कार्यरत हैं.
पूर्णिमा आचार्य Hindi News18 में Cheif Sub Editor के पद पर कार्यरत हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें