Advertisement

Yellow Teeth: नींबू के साथ इस चीज को मिलाकर दांतों में लगाएं, दिखेगी दूध सी सफेदी, मोतियों जैसी आ जाएगी चमक

Written by:
Last Updated:

How To Naturally Whiten Yellow Teeth: जब तक दांतों की नियमित रूप से सफाई न की जाए, ये मोतियों से सफेद नहीं दिखेंगे. पीले हो चुके दांतों के कारण पर्सनैलिटी भी प्रभावित होती है. भीड़ में आपको लोगों से बात करने में शर्मिंदगी महसूस हो सकती है. परेशान ना हों, आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर दांतों के पीलेपन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं.

नींबू के साथ इस चीज को मिलाकर दांतों में लगाएं, दिखेगी दूध सी सफेदीदांतों का पीलापन हटाने के लिए बेकिंग सोडा और निंबू का उपयोग करें.
Home Remedies for Teeth Whitening: जिन लोगों के दांत दूध की तरह सफेद होते हैं, उनकी हर जगह तारीफ होती है. ऐसे दांत सभी लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं. हालांकि दांतों को सही तरीके से साफ न करने पर पीलेपन की समस्या हो जाती है. दांत पीले होने के कई कारण हो सकते हैं. पीले दांत पर्सनैलिटी खराब कर सकते हैं. ऐसे में दांतों का पीलापन हटाने के लिए लोग कई तरीकों को अजमाते हैं. जब आपके दांत पीले होते हैं तो आप किसी के सामने खुलकर हंस भी नहीं पाते. आइए जानते हैं दांतों का पीलापन हटाने के कुछ घरेलू उपाय.

बेकिंग सोडा और नींबू: बेकिंग सोडा और नींबू दांतों का पीलापन हटाने के लिए बेहद फायदेमंद है. नींबू के रस और बेकिंग की कुछ बूंदें मिलाकर एक पेस्ट बना लें. नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट उंगलियों की बजाय टूथ ब्रश की मदद से दांतों पर लगाकर टूथपेस्ट की तरह मल लें और कुछ सेकंड बाद ही मुंह को साफ कर लें. इससे दांतों का पीलापन तुरंत कम हो सकता है. हालांकि ध्यान रहे कि ज्यादा देर तक बेकिंग सोडा दांतों पर लगाने से बचें, क्योंकि इससे मसूड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.

कोकोनट ऑयल: कोकोनट ऑयल दांतों का पीलापन हटाने के लिए काफी फायदेमंद है. कोकोनट ऑयल या तिल के तेल को दांतों पर रगड़ने से दांतों का पीलापन दूर होता है. कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करने से दांतों की सड़न से भी बचा जा सकता है. दांतों और मसूड़ों पर कम से कम 5 मिनट नारियल का तेल रगड़ें.
एप्पल साइडर विनेगर: एप्पल साइडर विनेगर भी दांतों का पीलापन हटाने में बेहद मददगार होता है. यह मुंह के अंदर बैक्टीरिया को मारने और दांतों का पीलापन हटाने के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. दांतों का पीलापन हटाने के लिए एप्पल साइडर विनेगर को पानी में मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता है.
सरसों का तेल और नमक: सरसों के तेल में नमक को मिलाकर रगड़ने से दांतों का पीलापन छूट जाताहै. अगर आपके दांतों में भी पीलापन आ गया है तो आप भी यह आसान से घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं

About the Author

Shubham
शुभम शुक्ला न्यूज 18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. राजनीतिक (POLITICS) मामलों में गहरी रुचि है. न्यूज 18 में राजनीति (Politics), क्राइम (Crime), इंटरटेनमेंट (Entertainment) और अंतरराष्ट्रीय जगत की (Internatio...और पढ़ें
शुभम शुक्ला न्यूज 18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. राजनीतिक (POLITICS) मामलों में गहरी रुचि है. न्यूज 18 में राजनीति (Politics), क्राइम (Crime), इंटरटेनमेंट (Entertainment) और अंतरराष्ट्रीय जगत की (Internatio... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
नींबू के साथ इस चीज को मिलाकर दांतों में लगाएं, दिखेगी दूध सी सफेदी
और पढ़ें