वजन घटाने के लिए रोज करें 5 आसान काम, तेजी से पिघल जाएगी शरीर की चर्बी, चंद दिनों में दिखेंगे स्लिम-ट्रिम
Written by:
Last Updated:
Simple Weight Loss Tips: वजन घटाने के लिए हमेशा सही तरीका चुनना चाहिए, वरना सेहत को नुकसान हो सकता है. हेल्दी तरीकों से वजन घटाएंगे, तो शरीर से फैट कम होगा और मसल्स में मजबूती बरकरार रहेगी. वेट लॉस के कुछ बेहतरीन टिप्स जान लेते हैं.

Natural Ways To Lose Weight: मोटापे की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. बड़ी संख्या में युवा मोटापे का शिकार हो रहे हैं. मोटापे से जूझ रहे लोग अक्सर अपने शरीर की चर्बी कम करना चाहते हैं. हालांकि ऐसा करना आसान नहीं होता है. घंटों जिम में जाकर पसीना बहाने के बावजूद कई लोग वेट लॉस करने में कामयाब नहीं होते हैं. वजन घटाने के लिए सिर्फ एक्सरसाइज ही काफी नहीं होती है, बल्कि डाइट और लाइफस्टाइल का भी काफी योगदान होता है. आज आपको शरीर की चर्बी कम करने के बेहद आसान तरीके बता रहे हैं, जिनसे धीरे-धीरे आपका फैट पिघल जाएगा और शरीर स्लिम हो जाएगा.
यूके की नेशनल हेल्थ सर्विस (NHS) की रिपोर्ट के अनुसार ऐसे कई तरीके हैं, जिनसे आप हेल्दी तरीकों से अपना वजन कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको खाने-पीने में छोटे-छोटे बदलाव करने से लेकर लाइफस्टाइल को मोडिफाई करना पड़ेगा. वजन को मापने के लिए बॉडी मास इंडेक्स यानी BMI का सहारा लिया जाता है. अगर बीएमआई में आप ओवरवेट या मोटापे का शिकार हैं, तो आपको आज से ही वेट लॉस की कोशिश शुरू कर देनी चाहिए. वजन कम करने से आपको ज्यादा एनर्जी मिलेगी और हार्ट डिजीज व टाइप 2 डायबिटीज का खतरा कम हो जाएगा.
वजन कम करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
– सप्ताह में 150 मिनट यानी रोज कम से कम 30 मिनट एक्टिव रहें. इस दौरान एक्सरसाइज या अन्य फिजिकल एक्टिविटी कर सकते हैं.
– वजन कम करने के लिए बैलेंस्ड डाइट लें. खूब फल और सब्जियों का सेवन करें. प्रतिदिन 3 से 4 लीटर पानी पीना भी बेहद जरूरी है.
– शुगरी ड्रिंक्स और जंक फूड्स से पूरी तरह दूरी बना लें. इन चीजों के बजाय नींबू पानी और हेल्दी फूड्स का सेवन कर सकते हैं.
– अपनी लाइफस्टाइल को सुधारें और रात को जल्दी सोने की आदत डालें. प्रतिदिन 7 से 8 घंटे की पर्याप्त नींद लेना बेहद जरूरी है.
– हर सप्ताह अपने वजन और फैट की मॉनिटरिंग करें. वेट लॉस जर्नी को आसान बनाने के लिए किसी एक्सपर्ट का सहारा भी ले सकते हैं.
About the Author
अमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 7 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. ...और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 7 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. ... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें