क्या आप भी हैं चेहरे की इस समस्या से परेशान? एक्सपर्ट ने बताया आसान उपाय, भूलकर भी ना करें ये काम
Last Updated:
गर चेहरे पर एक पिंपल भी हो जाए, तो वह चिंतित हो जाते हैं. साफ स्किन के लिए लोग हजारों या लाखों भी खर्च कर देते हैं. वहीं इनमें से एक समस्या open pores की है, जो आमतौर पर सभी के चहरे पर देखने को मिलती है.
सौरभ तिवारी/बिलासपुरः- चाहे महिला हो या पुरुष, सबको साफ सुथरी स्किन पसंद है. अगर बात युवाओं को करें, तो खास तौर पर उन्हें स्किन की चिंता रहती है. अगर चेहरे पर एक पिंपल भी हो जाए, तो वह चिंतित हो जाते हैं. साफ स्किन के लिए लोग हजारों या लाखों भी खर्च कर देते हैं. वहीं इनमें से एक समस्या open pores की है, जो आमतौर पर सभी के चहरे पर देखने को मिलती है. किसी के चेहरे पर ओपन पोर्स कम होते हैं, वहीं किसी के चेहरे पर बड़े ओपन पोर्स होते हैं, जिससे चेहरा खराब दिखता है. इसी को लेकर हमने डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रोशनी मिश्रा से बात की, जिन्होंने ओपन पोर्स को कम करने और साफ स्किन पाने के बारे में हमें बताया.
क्या हैं ओपन पोर्स ?
चेहरे पर open pores की समस्या अक्सर ऑयली स्किन वालों को होती है. यह पोर्स उम्र के साथ और भी ज्यादा चेहरे पर झलकने लगते हैं. यह खासतौर पर नाक, माथे, आंखों के नीचे गाल पर या फिर ठुड्डी पर दिखाई देते हैं. ओपन पोर्स को बिना ट्रीट किए अगर इसपर मेकअप किया जाए, तो चेहरा और भी ज्यादा भद्दा दिखता है.
चेहरे पर open pores की समस्या अक्सर ऑयली स्किन वालों को होती है. यह पोर्स उम्र के साथ और भी ज्यादा चेहरे पर झलकने लगते हैं. यह खासतौर पर नाक, माथे, आंखों के नीचे गाल पर या फिर ठुड्डी पर दिखाई देते हैं. ओपन पोर्स को बिना ट्रीट किए अगर इसपर मेकअप किया जाए, तो चेहरा और भी ज्यादा भद्दा दिखता है.
क्यों होते हैं ओपन पोर्स ?
डॉ. रोशनी मिश्रा ने लोकल 18 ने बताया कि अगर आपके पोर्स बहुत बड़े हो गए हैं, तो आपको स्किन ट्रीटमेंट की जरूरत है. अक्सर sun exposure यानी कि अधिक सूरज की रोशनी में रहने से या फिर स्किन ज्यादा ऑयली होने से ओपन पोर्स ज्यादा बढ़ जाते हैं. इसे कम करने के लिए स्किन केयर की जरूरत है.
डॉ. रोशनी मिश्रा ने लोकल 18 ने बताया कि अगर आपके पोर्स बहुत बड़े हो गए हैं, तो आपको स्किन ट्रीटमेंट की जरूरत है. अक्सर sun exposure यानी कि अधिक सूरज की रोशनी में रहने से या फिर स्किन ज्यादा ऑयली होने से ओपन पोर्स ज्यादा बढ़ जाते हैं. इसे कम करने के लिए स्किन केयर की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:- बैठी पंख पसार…सपने में आई मां चामुंडा, चील बनकर पाकिस्तान के हमले से बचाया किला, रोचक है कहानी
कैसे ट्रीटमेंट करें ?
डॉ. रोशनी मिश्रा ने Local 18 को आगे बताया कि इसे कम करने के लिए सुबह salycilic acid युक्त फेस वॉश इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा सुबह niacinamide serum लगा सकते हैं. इसके ऊपर sun screen और gel based moisturiser का इस्तेमाल करें. डॉ. रोशनी का कहना है कि हफ्ते में 2 बार salycilic acid युक्त serum लगाएं. इसके अलावा हफ्ते में 3 बार gel based moisturiser लगाना चाहिए. हमेशा एक अच्छे dermatologist से संपर्क कर ही स्किन के लिए दवाओं का इस्तेमाल करें.
डॉ. रोशनी मिश्रा ने Local 18 को आगे बताया कि इसे कम करने के लिए सुबह salycilic acid युक्त फेस वॉश इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा सुबह niacinamide serum लगा सकते हैं. इसके ऊपर sun screen और gel based moisturiser का इस्तेमाल करें. डॉ. रोशनी का कहना है कि हफ्ते में 2 बार salycilic acid युक्त serum लगाएं. इसके अलावा हफ्ते में 3 बार gel based moisturiser लगाना चाहिए. हमेशा एक अच्छे dermatologist से संपर्क कर ही स्किन के लिए दवाओं का इस्तेमाल करें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
और पढ़ें