Advertisement

HIV Symptoms: सैलून से भी लग सकती है ये खतरनाक बीमारी, ऐसे होती है शुरुआत, जानें डॉक्टर से..

Last Updated:

HIV एक जानलेवा बीमारी है. इस बीमारी के लक्षण और संकेत के बारे में समझना काफी जरूरी है. अगर शुरुआत में आप इसके लक्षण को नहीं समझ पाते हैं तो इस बीमारी के बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है.

X
title=

विशाल झा/गाज़ियाबाद. एचआईवी (Human immunodeficiency viruses) एक ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही लोग दहशत में आ जाते हैं. शुरुआत में इस बीमारी का पता नहीं लग पाता है और समय के साथ ये समस्या बढ़ जाती है. खास बात ये है कि इस जानलेवा बीमारी के लक्षण किसी दूसरी बीमारी के जैसा ही होते हैं जो पता नहीं चलता और बढ़ता जाता है. इसलिए ये जरूरी है कि शुरुआत में ही आप इसके लक्षणों को जानें और हमेशा इस बीमारी को लेकर सचेत रहें.

वरिष्ठ इन्फेक्शन डिजीज एक्सपर्ट डॉक्टर रूबी बंसल बताती हैं कि एचआईवी संक्रमण (HIV Virus) तीन चरणों में होता है. जिसमें सबसे पहले प्राइमरी स्टेज (Primary Stage of HIV) है जिसके तहत कुछ शुरुआती लक्षण नजर आते है. कई लोगों को पहली बार संक्रमित होने के 1-4 सप्ताह बाद फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. ये अक्सर केवल एक या दो सप्ताह तक ही टिकते हैं. फिर लक्षण अलग-अलग नजर आते हैं और व्यक्ति शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग लक्षण महसूस करते हैं.

HIV होने पर पहला संकेत
HIV से संक्रमित कुछ लोगों में वायरस के शरीर में प्रवेश करने के 2 से 4 सप्ताह के भीतर फ्लू जैसी बीमारी विकसित हो जाती है. जिसमें बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जोड़ों में दर्द, स्किन पर रैशेज, गले में खराश और मुंह में छाले आदि लक्षण शामिल हैं.
ऐसे होती है HIV की शुरुआत
अधिकांश लोगों को पता नहीं चलता कि वे एचआईवी से कब संक्रमित हुए है. लेकिन 2 से 4 सप्ताह के भीतर ही लक्षण दिखाई देने लगते है. यह तब होता है जब आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली संघर्ष करती है. इसे एक्यूट रेट्रोवायरल सिंड्रोम या प्राथमिक एचआईवी संक्रमण कहा जाता है. इस दौरान कोई बीमारी आपके शरीर में लंबे समय तक बनी रहती है. एचआईवी अनप्रोटेक्टेड शारीरिक संबंध, इन्फेक्टेड ब्लड चढ़ाने इन्फेक्टेड, इन्फेक्टेड सिरिंजसे टैटू बनवाने, स्मोकचैन ड्रग्स और मां से बच्चे को भी हो सकता है. ये कोई हवा में फैलने वाली बीमारी नहीं है.

About the Author

Mohd Majid
पत्रकारिता में 4 साल का अनुभव, News18 इंडिया में कंटेंट राइटर के तौर पर काम करने का अनुभव, इससे पहले ETV Bharat (हैदराबाद) में कंटेंट राइटर और कंटेंट रिसर्च के तौर पर काम किया है. जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्...और पढ़ें
पत्रकारिता में 4 साल का अनुभव, News18 इंडिया में कंटेंट राइटर के तौर पर काम करने का अनुभव, इससे पहले ETV Bharat (हैदराबाद) में कंटेंट राइटर और कंटेंट रिसर्च के तौर पर काम किया है. जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
HIV Symptoms: सैलून से भी लग सकती है ये खतरनाक बीमारी, ऐसे होती है शुरुआत
और पढ़ें