बरसात में तेजी से फैल रहा वायरल इंफेक्शन, हर घर में 1-2 लोग सर्दी-जुकाम से पीड़ित..! डॉक्टर से जानें कारण और बचाव
Written by:
Last Updated:
How to Prevent Cold and Fever: बरसात के मौसम में सर्दी-जुकाम के साथ बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. यदि इसका समय रहते उपचार न लिया तो कई बार स्थिति गंभीर भी बन सकती है. आखिर यह किस वजह से फैलता है और इससे किस तरह बचाव किया जाए? आइए जानते हैं इस बारे में-

Cold and Fever: बरसात का मौसम शुरू होते ही वायरल इंफेक्शन का कहर शुरू हो जाता है. यही वजह है कि, सर्दी-जुकाम और बुखार से पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ने लगती है. बड़ी बात यह है कि यदि किसी व्यक्ति को सर्दी या जुकाम हो जाए तो उसके आसपास के स्वस्थ लोग भी इस बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. यदि इसका समय रहते उपचार न लिया तो कई बार स्थिति गंभीर भी बन सकती है. ऐसे में खुद का बचाव बेहद जरूरी है. अब सवाल है कि आखिर वायरल इंफेक्शन से होने वाले बुखार से बचा कैसे जाए? इस बारे में News18 को जानकरी दे रहे हैं धनवंतरी क्लीनिक नोएडा के (इंटिग्रेटेड चिकित्सक) डॉ. संजय कुमार वार्ष्णेय-
बीमारी पर क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
डॉ. संजय कुमार वार्ष्णेय बताते हैं कि, बरसात में मौसम में बदलाव होता है. इससे वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से फैलता है. इसका इसका असर सीधे तौर पर हमारी इम्युनिटी पर पड़ता है. इस स्थिति में जिस व्यक्ति की इम्युनिटी कमजोर होती है उस पर वायरस या बैक्टीरिया हमला कर देते हैं. वायरल इंफेक्शन में लोगों को सर्दी, जुकाम, गले में खराश और बुखार आता है. यदि आपको वायरल इंफेक्शन से परेशानी हुई है तो 2-10 दिन में खुद से ठीक हो जाएगी. लेकिन, बैक्टीरियल इंफेक्शन की स्थिति में तेज बुखार, गले में दिक्कत, थकान होने पर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
डॉक्टर की सलाह, मच्छरों से बचाव जरूरी
डॉक्टर के अनुसार, बारिश के मौसम में मच्छरों की भरमार हो जाती है. इससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया का भी खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में इनसे बचाव करना बेहद जरूरी है. इसके लिए फुल बाजू के कपड़ें पहनें. मॉस्किटो रिपलेंट क्रीम या ऑयल लगाए और रात में मच्छरदानी लगाकर सोएं. इसके अलावा, घर के आसपास पानी इकट्ठा न होने दें. लक्षणों का पता चलते ही डॉक्टर से मिलें.
ऐसे करें सर्दी-जुकाम से बचाव?
- वायरल इंफेक्शन होने पर खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पीएं.
- गुनगुने पानी में नमक डालकर गार्गल करें और गर्म पानी को पीते भी जाएं.
- अपने खाने-पीने का विशेष ख्याल रखें और बाहर के खाने से बचें.
- बारिश के मौसम में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए अदरक का प्रयोग करें.
- वायरल से बचने के लिए हर दिन कुछ समय एक्सरसाइज करें और वॉक करें.
- इंफेक्टेड व्यक्ति से दूरी रखें. सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
- अदरक, तुलसी, काली मिर्च डालकर चाय का प्रयोग कर सकते हैं.
- वायरल इंफेक्शन से बचने के लिए गिलोय का प्रयोग कर सकते है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें