आंखों के नीचे काले घेरे आसानी से नहीं जा रहे? इन 5 आयुर्वेदिक तरीकों से करें दूर
Last Updated:
डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए आप आयुर्वेदिक उपायों की मदद ले सकते हैं. ये ऐसे उपाय हैं जिनसे आंखों के आसपास की स्किन को नुकसान नहीं होता है और आंखें हमेश फ्रेश दिखती हैं.

Under eye dark circles yoga: शरीर के अन्य हिस्सों की तरह हमारी आंखें भी अधिक काम करने से थकती हैं. अधिक देर तक पढ़ने, स्क्रीन पर काम करने, लगातार ड्राइविंग आदि की वजह से आंखों को अतिरिक्त स्ट्रेस महसूस होता है और ऐसे में इन्हें खास देखभाल की सख्त जरूरत पड़ती है. केयर के अभाव में आंखों में लालिमा आना, बार बार पानी आना और यहां तक की अंडर आई डार्क सर्कल भी तेजी से बढ़ सकता है. अगर रोज रात में भरपूर नींद ना लिया जाए तो ये समस्या खतरनाक हो सकती है और आपकी आंखें थकी हुई और आसपास की स्किन पर डार्क सर्कल नजर आने लगते हैं. योगा और आयुर्वेद आपके आंखों की इस समस्या को ठीक करने में मदद कर सकते हैं. योगा टीचर स्मृति वशिष्ठ ने इंस्टाग्राम पर इसके कुछ सिंपल से आयुर्वेदिक उपाय बताए जिसकी मदद से आंखों के नीचे डार्क सर्कल को आसानी से दूर किया जा सकता है.
View this post on Instagram
पहला तरीका
अपने दोनों हथेलियों को एक दूसरे से रगड़ें और बंद आंखों को इसकी गर्मी से सेक लगाएं. ऐसा करने से हथेली की एनर्जी आंखों के आसपास के ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है और धीरे धीरे डार्क सर्कल हल्के होने लगते हैं.
यह भी पढ़ें- राजू श्रीवास्तव ने हार्ट अटैक से 3 दिन पहले मिली फैमिली डॉक्टर की सलाह की थी नज़रअंदाज़, आप न करें ऐसी गलतियां
दूसरा तरीका
जब भी स्क्रीन पर काम करें तो इस नियम को याद कर लें कि 20 मिनट के स्क्रीन टाइम के बाद 1 मिनट का ब्रेक लें और दूर तक देखें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि स्क्रीन पर नजर गड़ाकर भी ना रखें. ये नियम आपके लिए लाइफ चेंजिंग हो सकता है.
जब भी स्क्रीन पर काम करें तो इस नियम को याद कर लें कि 20 मिनट के स्क्रीन टाइम के बाद 1 मिनट का ब्रेक लें और दूर तक देखें. लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि स्क्रीन पर नजर गड़ाकर भी ना रखें. ये नियम आपके लिए लाइफ चेंजिंग हो सकता है.
चौथा तरीका
दूर तक देखें और आंखों को लगातार ब्लिंक करें. ऐसा अभ्यास करने से आंखों के आसपास ऑक्सीजन लेवल अच्छा होता है और डार्क सर्कल की समस्या घटने लगती है.
दूर तक देखें और आंखों को लगातार ब्लिंक करें. ऐसा अभ्यास करने से आंखों के आसपास ऑक्सीजन लेवल अच्छा होता है और डार्क सर्कल की समस्या घटने लगती है.
पांचवा तरीका
आंखों को रिलैक्स कराने के लिए जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें. इसके लिए समय पर उठें और समय पर सोने जाएं.
आंखों को रिलैक्स कराने के लिए जरूरी है कि आप भरपूर नींद लें. इसके लिए समय पर उठें और समय पर सोने जाएं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें