Valentine Day Special: जिंदगी में जरूर करें प्यार, दिल और दिमाग रहता है हेल्दी, मिलेंगे 5 गजब के फायदे
Written by:
Last Updated:
Love Health Benefits: वैलेंटाइन डे को 'प्यार का त्योहार' माना जाता है. प्यार करना हमारी सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. इससे दिल और दिमाग शांत रहता है. तनाव और एंजाइटी से काफी हद तक राहत मिलती है. आज आपको प्यार के हेल्थ बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं.

Health Benefits Of Love: प्यार एक सुखद अहसास होता है, जो जिंदगी की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. प्यार हमारे जीने की वजह होता है. प्यार लोगों से न सिर्फ हमारे रिश्ते मजबूत करता है, बल्कि जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाता है. इस बारे में जितना भी कहा जाए, उतना कम है. हमें अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए अपनों के प्यार और सपोर्ट की जरूरत होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि प्यार का असर हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर भी गहराई से पड़ता है. कई तरह की परेशानियां प्यार से पलक झपकते ही दूर हो जाती हैं और जिंदगी में खुशियां छा जाती हैं. आज आपको बताएंगे कि प्यार करने से हमारी हेल्थ को कौन से बड़े फायदे मिलते हैं.
प्यार आपको रखता है खुश- टाइम की रिपोर्ट के मुताबिक जब आप पहली बार प्यार करते हैं, तो दिमाग में फील गुड वाला केमिकल डोपामाइन विशेष रूप से सक्रिय हो जाता है. इससे लोग बेहद सकारात्मक महसूस करते हैं. अध्ययनों से पता चलता है कि आपके प्यार के मेच्योर होने पर डोपामाइन का लेवल हाई हो जाता है. इससे आपको शांत होने और मूड को बेहतर बनाने में मदद मिलती है.
तनाव करता है दूर- जब लोग किसी व्यक्ति के साथ सुरक्षित रूप से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं, तो उनके तनाव का स्तर कम हो जाता है. प्यार करने से स्ट्रेस हार्मोन कार्टिसोल का लेवल कम हो जाता है, जिससे तनाव को मैनेज करने में काफी मदद मिलती है. जिस शख्स से आप प्यार करते हैं, उससे फोन पर बात करना या मैसेज करने से भी आप बेहतर महसूस कर सकते हैं.
एंजाइटी से मिलती है राहत- कई स्टडी में यह बात सामने आ चुकी है कि अकेलापन आपके स्वास्थ्य को काफी नुकसान पहुंचा सकता है. अकेलेपन की भावना से इंफ्लेमेशन बढ़ने से लेकर दर्द की समस्या हो सकती है. यह फीलिंग एंजाइटी को ट्रिगर कर देती है. प्यार में होना और किसी दूसरे व्यक्ति के करीब महसूस करने से एंजाइटी कम हो जाती है. जब आपको प्यार मिलता है, तो चिंता दूर हो जाती है.
खुद का ख्याल रखना शुरू करते हैं लोग- प्यार के फायदे आपके दिल और दिमाग दोनों पर नजर आते हैं. कपल्स एक दूसरे को समस्या होने पर डॉक्टर के पास जाने के लिए प्रेरित करते हैं. प्यार की वजह से लोग खुद का ख्याल रखना शुरू कर देते हैं. इससे कई तरह की बीमारियों से बचाव करने में मदद मिलती है. हेल्थ के लिए यह प्लस पॉइंट माना जा सकता है.
About the Author
अमित उपाध्याय
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है. वे इससे पहले जी न्यूज, एबीपी न्यूज, दैनिक भास्कर, टाइम्...और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है. वे इससे पहले जी न्यूज, एबीपी न्यूज, दैनिक भास्कर, टाइम्... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें