कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को फंगस ज्यादातर यह अपना शिकार बनाता है. Image: Canva
Fungal infection in nose: सर्दी आते ही कई लोगों की नाक बहना शुरू हो जाता है. सर्दी-जुकाम, बलगम से लोग परेशान हो जाते हैं. अमूमन ये सब वायरल के कारण होते हैं. अगर यह वायरल सर्दी-जुकाम है तो बहुत ज्यादा डरने की बात नहीं है लेकिन कभी-कभी नाक में तरह-तरह की परेशानियां हो जाती है. नाक बहने के साथ-साथ नाक में सूजन तक आ जाती है. अगर ऐसा है तो नाक में फंगल इंफेक्शन हो सकता है. सही समय पर इसका इलाज न किया जाए तो यह घातक भी हो सकता है. इसे फंगल साइसुसाइटिस कहते हैं. फंगल साइनुसाइटिस साइनस इंफेक्शन है. दरअसल, कई तरह के फंगल इंफेक्शन होते हैं, इनमें कुछ इंफेक्शन घातक भी हो सकता है. कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को ज्यादातर यह अपना शिकार बनाता है.
साइनुसेस या साइनस होता क्या है
क्लीवलैंड क्लिनिक वेबसाइट के मुताबिक साइनस खोपड़ी के अंदर एक खाली जगह या कैविटी है जो माथे तक फैला होता है. यह नाक के पीछे आंखों के बीच और गाल के उपरी हिस्से की हड्डी के नीचे होता है. साइनस की दीवार में म्यूकस रहता है. जैसे ही यहां तक कोई बैक्टीरिया आता है, उसे फंसा लेता है और यह अंदर में हवा को नम रखता है. साइनस को जल्दी-जल्दी साफ करने की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर किसी कारण यह बंद हो जाए या सूजन हो जाए तो साइनस सही से काम नहीं करता.
नाक में फंगल इंफेक्शन के लक्षण Symptoms of sinusitis
क्या है इलाज
अगर साइनस के गंभीर लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आमतौर पर एंटीफंगल दवाइयों से यह ठीक हो जाता है. अगर साधारण दवाइयों से ठीक नहीं होता तो कॉर्टिकोस्टेरॉयड दवा दी जाती है. इसके अलावा नजल वाश से नाक साफ करने के लिए कहा जाता है. इन सबके बावजूद अगर मरीज ठीक नहीं हुआ तो अंत में सर्जरी की जाती है. जिन लोगों को डायबिटीज है या इम्यूनिटी कमजोर हैं, उन्हें पहले मूल कारणों को सही करने पर ध्यान देना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Health, Health tips, Lifestyle
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं जया किशोरी, इनकी सादगी के सब हैं कायल; मनमोहक मुस्कान के क्या कहने!
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 75वीं पुण्यतिथि, पढ़ें उनके अनमोल विचार, बदल सकते हैं आपकी जिंदगी
PHOTOS: मुस्लिम परिवार काली मंदिर में करवा रहा रामायण पाठ, भंडारे में 10000 लोग होंगे शामिल, आमंत्रण पत्र वायरल