Advertisement

भाई बहन में क्यों होती है लड़ाई, जानिए पैरेंट्स उनके रिश्ते में कैसे ला सकते हैं मिठास

Edited by:
Last Updated:

भाई बहन का रिश्ता अपने आप में बेहद अनूठा होता है. उनके बीच की लड़ाइयां दोनों के प्यार का ही एक हिस्सा है. हालांकि हर दिन होती लड़ाइयां और बहस भाई-बहन के रिश्ते में खटास ला देती है. ऐसे में समय रहते दोनों के बीच की लड़ाइयों को खत्म करना बेहद ज़रूरी हो जाता है, ताकि घर का माहौल न बिगड़े. आज हम आपको बताते हैं भाई-बहन के रिश्ते में मिठास भरने से जुड़ी ज़रूरी बातें.

जानें भाई-बहन की लड़ाई खत्म करने के लिए पैरेंट्स क्या करेंउन्हें ये न लगे कि पैरेंट्स किसी एक की साइड ले रहे हैं. - image canva
Why do Siblings fight: बचपन से बड़े होने तक भाई-बहनों के बीच नोंकझोंक जारी रहती है. जैसे जैसे वो बड़े होते हैं, वैसे वैसे ये नोंक-झोंक गंभीर लड़ाई और नोक-झोंक में बदलती जाती है. यह उनके रिश्ते पर तो असर डालता ही है, साथ ही साथ घर एक माहौल को भी बिगाड़ता है.  हर वक्त की लड़ाई और झगड़े घर में तनाव का माहौल पैदा करने लगते हैं.

पैरेंट्स भी इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि बच्चों की रोज़-रोज़ की लड़ाइयों से कैसे निपटा जाए. किड्सहेल्थऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक भाई बहन की लड़ाई अलग-अलग कारणों की वजह से होती हैं. जिनमें से एक है, एक दूसरे के प्रति इर्ष्या और कॉम्पिटीशन की भावना. ये आपसी झगड़ों और घर में कलह को हवा देती है. जिसकी वजह से घर की स्थिति लगातार तनावपूर्ण होती चली जाती है.
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी बच्चे की हर जिद पूरी करते हैं? जानिए इसके लॉन्ग टाइम एफेक्ट्स

दोनों की बदलती ज़रूरतें
बच्चें जब बड़े होते हैं, तो उनकी जरूरतें भी बदलती हैं. वे अपनी चीज़ों को लेकर काफी सजग रहते हैं. अगर उनके छोटे भाई या बहन ने उनका कोई खिलौना ले लिया तो, वो अक्रामक हो जाते हैं. स्कूल जाने की उम्र वाले बच्चों में ये आदत सबसे ज़्यादा देखने को मिलती है. उनको उम्र में आते बदलाव के साथ अपने व्यवहार में कौन से बदलाव लाने की ज़रूरत है, इस बारे में पता नहीं होता है.
मूड भी है एक वजह
बच्चों में लड़ाई होने की एक वजह उनकी पर्सनालिटी भी होती है. इसमें उनका मूड बड़ी भूमिका निभाता है. उनकी पर्सनालिटी इस बात पर डेवेलप होती है कि उन्हें अपने भाई-बहन की तुलना में कितनी इज़्ज़त और प्यार मिल रहा है. बच्चों को बराबर से प्यार न मिले तो वो अपने भाई-बहन से नाराज हो जाते हैं और उनके मन में लगातार दुर्भावना पनपने लगती है, जो लड़ाई करने की वजह बनती है.

इसे भी पढ़ें: चिप्स और बर्गर बच्चों की सेहत को कैसे पहुंचा रहे हैं नुकसान, जानिए
पैरेंट्स के लिए बच्चों की लड़ाई से जुड़े ज़रूरी टिप्स
-बच्चों की लड़ाई में तब तक शामिल ना हों, जब तक ज़रूरत ना हो.
-झगड़े में बच्चे जब अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करें, तो उन्हें तुरंत रोकें.
-बच्चों को खुद ही समस्या से निपटने के लिए प्रेरित करें.
-लड़ाई के बाद बच्चों को अलग-अलग रखें.
-लड़ाई के लिए किसी एक बच्चे पर सारा दोष मढ़ने की गलती न करें.
? कुछ बच्चे अटेंशन पाने के लिए झगड़ते हैं, पैरेंट्स बच्चों को समय दें.
? भाई बहनों के बीच की लड़ाई के बीच रोजमर्रा के काम को प्रभावित ना करें.
? बच्चों को इस बात का अहसास कराएं कि वे पैरेंट्स के लिए बराबर हैं.

About the Author

Shweta Kumari
कविताओं में ज़िंदगी और ज़िंदगी में कविता खोजने वाली लड़की...
कविताओं में ज़िंदगी और ज़िंदगी में कविता खोजने वाली लड़की...
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
जानें भाई-बहन की लड़ाई खत्म करने के लिए पैरेंट्स क्या करें
और पढ़ें