Advertisement

VIDEO: 'धरती संकट में है प्रभु...' जब उर्फी ने पहनी तकियों से बनी अजीबोगरीब ड्रेस, लोगों ने लगा दी क्लास

Written by:
Last Updated:

Urfi Javed Pillow Outfits: उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस ड्रेस को तकिये के साथ पहना हुआ है. इससे कई लोग हैरान हो गए हैं. वीडियो में उर्फी जावेद आखिर में उबासी लेती भी नजर आ रही हैं.

'धरती संकट में है प्रभु...' जब उर्फी ने पहनी तकियों से बनी अजीबोगरीब ड्रेसउर्फी ने पहनी तकिए से बनी ड्रेस. (Screen Grab/Voompla)
Urfi Javed Pillow Outfits: उर्फी जावेद अपने अनोखे फैशन के लिए जानी जाती हैं. कभी-कभी वह तार से बने कपड़े पहनती है और कभी-कभी खुद को कपड़े के एक छोटे टुकड़े से ढक लेती है. उनका एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है और इसमें उनका एक अलग ही अंदाज नजर आ रहा है. उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन के लिए इंटरनेट पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. लोग अक्सर उनके अजीब फैशन सेंस के बारे में बात करते हैं और कभी-कभी उनका मजाक भी उड़ाते हैं. ऐसा लगता है जैसे इस बार भी कुछ अलग नहीं है.

उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने इस ड्रेस को तकिये के साथ पहना हुआ है. इससे कई लोग हैरान हो गए हैं. वीडियो में उर्फी जावेद आखिर में उबासी लेती भी नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

उर्फी जावेद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पॉपुलर हो रहा है. उर्फी ने इसे बताया कि यह ड्रेस   @carolineqiqi से प्रेरित है. हालांकि लोग अब इस बारे में अपने विचार भी साझा कर रहे हैं. एक व्यक्ति ने कहा कि “यह उन जैसे आलसी लोगों के लिए बिल्कुल सही ड्रेस है. दूसरे ने मजे में कहा कि “उर्फी समझदार लड़की है, वह अपना बोरिया-बिस्तर लेकर चलती है.” कई अन्य लोगों ने उर्फी के मजे लेते हुए कहा कि “धरती संकट में हैं.” वीडियो को लेकर कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के साथ बदसलूकी भी की है, तो कहीं कुछ लोगों ने उनके गट्स को लेकर तारीफ भी की.

About the Author

Vividha Singh
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए आप यहां मेल कर सकते हैं- Vividha@nw18.com
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए आप यहां मेल कर सकते हैं- Vividha@nw18.com
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
'धरती संकट में है प्रभु...' जब उर्फी ने पहनी तकियों से बनी अजीबोगरीब ड्रेस
और पढ़ें