यामी गौतम का फेवरेट फूड है 'चंबा राजमा', कभी सुना है इसका नाम? जान लें रेसिपी
Written by:
Last Updated:
Chamba Rajma Recipe: चंबा राजमा खाने में बहुत टेस्टी होता है. यह यामी गौतम का फेवरेट फूड भी है, जो पहाड़ी मसालों के तड़के से बनाया जाता है. इसे बनाना भी बहुत आसान है. यह दही की मदद से बनता है.

Chamba Rajma Recipe: आपने राजमा-चावल खूब खाया होगा. राजमा को किडनी बींस भी कहा जाता है. लेकिन क्या आपने कभी चंबा राजमा खाया है? यह यामी गौतम का फेवरेट फूड है. चंबा राजमा अब ज्यादा फेमस हुआ जब एक्ट्रेस ने अपना प्यार इस फूड के लिए दिखाया. एक इंटरव्यू में बात करते हुए यामी ने अपने फेवरेट फूड के बारे में बात की है. चंबा राजमा घी और पहाड़ी मसालों से बनाया जाता है. अगर आपने भी कभी इस फूड को ट्राई नहीं किया है तो जरूर करें. हम आपको बताते हैं इसकी रेसिपी…
चंबा राजमा की रेसिपी
1 कप राजमा या 200 ग्राम
राजमा भिगोने और प्रेशर कुकिंग के लिए पानी
1 इंच दालचीनी
2 लौंग
1 तेज पत्ता
2 हरी इलायची
2 बड़े चम्मच घी
आधा चम्मच जीरा
थोड़ी सी हींग
1 कप ताजा फुल फैट दही – फेंटा हुआ
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
आधा चम्मच जीरा पाउडर
आधा चम्मच गरम मसाला
1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
नमक आवश्यकतानुसार
1 कप राजमा या 200 ग्राम
राजमा भिगोने और प्रेशर कुकिंग के लिए पानी
1 इंच दालचीनी
2 लौंग
1 तेज पत्ता
2 हरी इलायची
2 बड़े चम्मच घी
आधा चम्मच जीरा
थोड़ी सी हींग
1 कप ताजा फुल फैट दही – फेंटा हुआ
आधा चम्मच हल्दी पाउडर
आधा चम्मच जीरा पाउडर
आधा चम्मच गरम मसाला
1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
नमक आवश्यकतानुसार
View this post on Instagram
तरीका
सबसे पहले राजमा को पानी से दो-तीन बार धो लें और फिर उसे 6 से 7 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दें.
सबसे पहले राजमा को पानी से दो-तीन बार धो लें और फिर उसे 6 से 7 घंटे या रात भर के लिए पानी में भिगो दें.
खाना बनाना शुरू करते समय, सारा पानी निकाल दें और राजमा को फिर से धो लें. इसे प्रेशर कुकर में डालें और इसमें 1 इंच दालचीनी, 2 लौंग, 1 तेज पत्ता और 2 हरी इलायची सहित सभी साबुत मसाले डालें.
इसमें लगभग 2 कप पानी डालें और मध्यम आंच पर 15 से 16 सीटी आने तक पकाएं.
पकने के बाद ढक्कन खोलें और चम्मच या उंगलियों से दबाने पर देखें कि बीन्स पूरी तरह से मैश हो गई है या नहीं. अगर नहीं पके हैं, तो कुछ और समय तक प्रेशर कुक करना जारी रखें.
तब तक एक कटोरा लें और उसमें 1 कप ताजा दही डालें. इसे तब तक फेंटें जब तक यह चिकना न हो जाए.
अब एक तवा लें और उसे गैस पर रखें. इसमें 2 बड़े चम्मच घी या 3 बड़े चम्मच तेल डालें और जीरा डालें. आंच बंद कर दें और इसमें थोड़ा सा हींग डालें. इसे अच्छे से मिला लें और एक तरफ रख दें.
दही और घी को अच्छी तरह मिलाएं पैन को फिर से स्टोव पर रखें और तब तक लगातार चलाते रहें जब तक कि दही के मिश्रण से घी पूरी तरह अलग न हो जाए.
जब यह पक जाए, तो इसमें सभी मसाले डालें जैसे कि आधा चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच जीरा पाउडर, आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर, 1 चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर और 1 चम्मच धनिया पाउडर. आप इसमें कुछ मेथी के बीज और आधा चम्मच सौंफ पाउडर भी मिला सकते हैं. इसे अच्छी तरह मिलाएं और जारी रखें. अब राजमा से सारा पानी निकाल कर दही की ग्रेवी में डाल दें, नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें. मदरा ग्रेवी को धीमी आंच पर कुछ मिनट तक पकाएं और आप देखेंगे कि ग्रेवी गाढ़ी हो गई है. बहुत गाढ़ी होने से बचने के लिए आप इसमें गर्म पानी भी मिला सकते हैं. एक बार पक जाने पर आंच बंद कर दें और आपका चंबा राजमा रोटी या उबले चावल के साथ परोसने के लिए तैयार है.
About the Author
Vividha Singh
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18...और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 2 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें