Advertisement

Kanji Vada Recipe/Holi 2022: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं कांजी वड़ा, पेट रहेगा दुरुस्त

Written by:
Last Updated:

आप इस बार होली पर कांजी वड़ा की रेसिपी जरूर ट्राई करें. यह हाजमे के लिहाज से काफी बेहतर है. कांजी वड़ा न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि यह सेहत के लिए हेल्दी होता है.

Kanji Vada Recipe/Holi 2022: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं कांजी वड़ाकांजी वड़ा रेसिपी (Kanji Vada Recipe)
कांजी वड़ा रेसिपी (Kanji Vada Recipe): इस बार होली का त्योहार 18 मार्च को मनाया जाएगा. उससे पहले 17 मार्च की शाम को होलिका दहन होगा. होली के त्योहार पर कई तरह के पकवान बनाए जाते हैं. होली पर कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा मसालों और मेवे से बने पकवान खाकर लोगों को अपच की समस्या और पेट से जुड़ी कई समस्याएं हो जाती हैं. तो ऐसे में इस बार होली पर आप ऐसा पकवान बनाएं जो कि स्वादिष्ट और चटपटा होने के साथ साथ हाजमे को भी दुरुस्त रख सके. आप इस बार होली पर कांजी वड़ा की रेसिपी जरूर ट्राई करें. यह हाजमे के लिहाज से काफी बेहतर है. कांजी वड़ा न सिर्फ खाने में टेस्टी होता है बल्कि यह सेहत के लिए हेल्दी होता है. आइए आपको बताते है कांजी वड़ा की रेसिपी के बारे में.

कांजी वड़ा बनाने के लिए सामग्री
कांजी के लिए-
पानी- 2 लीटर
राई- 4 टेबल स्पून (बारीक पिसी हुई)
हल्दी- 1 छोटी चम्मच
लाल मिर्च पाउडर- 1 छोटी चम्मच
हींग- आधा चुटकी
सरसों का तेल- 2 छोटी चम्मच
नमक- स्वादानुसार

वड़े बनाने के लिए
मूंग की दाल- 1 कप (भीगी हुई)
नमक- स्वादानुसार
हींग- आधा चुटकी
तेल- तलने के लिए
कांजी वड़ा बनाने का तरीका
कांजी बनाने के लिए
कांच के बर्तन को अच्छे से धोकर धूप में सुखा लें. इसके बाद इसमें पहले से पिसी राई, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, हींग, नमक और सरसों का तेल डाल दें. इसके साथ ही इसमें पानी भी डालें. अब चमचे से इन मसालों को 5 मिनट तक मिला लें. बाकी बचे पानी को भी इसमें डालकर मिला लें. कांच के डिब्बे को बंद कर दें. इसे किसी गर्म तापमान वाली जगह पर रख दें और रोज चमचे से चला दें. 3 से 4 दिन में कांजी खट्टी हो जाएगी.

वड़े बनाने के लिए
कांजी वडा बनाने के लिए दाल को पानी से अच्छे से धोकर साफ कर लें. अब इस दाल को कम से कम 4 घंटे के लिए पानी में भिगो कर रख दें ताकि दाल अच्छे से फूल जाए. बाद में दाल का अतिरिक्त पानी निकाल दें. अब दाल को मिक्सी में डालकर दरदरा पीस लें. जब दाल पिस जाए तो इसे एक बर्तन में निकाल लें. बाकी की दाल को भी इसी तरह पीस लें. जब सारी दाल पिस जाए तो इसमें नमक और हींग डालकर अच्छे से मिला लें. चमचे से इसे मिलाते हुए कम से कम 5 मिनट तक फेंटें.
इसे भी पढ़ेंः Funny Holi Jokes in Hindi: कोई गब्बर सिंह को बता दो कि होली कब है….

दाल को तब तक फेंटना है जब तक कि यह फूली हुई नहीं दिखने लगे. अब कढ़ाई में तेल डालकर चढ़ाएं. अब हाथ में वड़े का मिश्रण लेकर इसे कढ़ाई में डालें और तल लें. जब यह अच्छे से दोनों साइड तल जाए तो इसे कढ़ाई से बाहर निकाल लें. सारे वड़ों को इसी तरह तल कर निकाल लें. अब इन वड़ों को पहले से ही तैयार कांजी में डालकर कम से कम आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद जब वड़े कांजी में फूलकर अच्छे से तैयार हो जाएं तो इसे एक सर्विंग बाउल में निकालकर मेहमानों को सर्व करें.

About the Author

Purnima Acharya
पूर्णिमा आचार्य Hindi News18 में Cheif Sub Editor के पद पर कार्यरत हैं.
पूर्णिमा आचार्य Hindi News18 में Cheif Sub Editor के पद पर कार्यरत हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
Kanji Vada Recipe/Holi 2022: होली पर मेहमानों के लिए बनाएं कांजी वड़ा
और पढ़ें