Advertisement

इस दुकान की नमकीन पूरे जिले में है मशहूर, मिलती है 50 से अधिक वैरायटी

Last Updated:

दुकानदार का कहना है कि हमारे यहां पर विभिन्न प्रकार की नमकीन है जो उचित मूल्य पर मिलती हैं. इसके साथ ही सभी नमकीन का टेस्ट अलग-अलग है.

X
title=

अनमोल कुमार/मुजफ्फरनगर: यदि नाश्ते की बात की जाए तो चाय के साथ नमकीन का नाम जोड़ा जाता है. बिना नमकीन के चाय अधूरी रह जाती है. लेकिन यूपी के मुजफ्फरनगर में एक ऐसी दुकान है. जो वर्षों से चली आ रही है और जहां पर तरह-तरह की नमकीन मिलती है जो बेहद स्वादिष्ट है. दुकानदार का कहना है कि उनके यहां पर विभिन्न प्रकार की नमकीन है जो उचित मूल्य पर मिलती हैं. इसके साथ ही सभी नमकीन का टेस्ट अलग-अलग है.

दुकान के मालिक मनोज ने कहा,  ‘हमारे यहां नमकीन बिस्किट चिप्स मैदा के आइटम सहित आदि चीजें मिलती हैं. इसके साथ ही हमारे यहां पर 50 से 60 प्रकार की नमकीन उपलब्ध है. इसके अलावा चिप्स, शक्करपारे सहित आदि चीजें भी मिलती हैं. उन्होंने कहा कि हमारे यहां पर खट्टा-मीठा मूंग लच्छा, मिक्सचर सहित आदि बेहद स्वादिष्ट नमकीन उपलब्ध है. इसके अलावा व्रत वाली नमकीन भी दुकान पर मिलती है.

गोदाम पर तैयार करते हैं नमकीन वह चिप्स
उन्होंने बताया कि यह सब हम अपने गोदाम पर तैयार करते हैं और बढ़िया रिफाइंड का इसमें प्रयोग किया जाता है. जिससे इसका स्वाद और भी ज्यादा लजीज बन जाता है. यही वजह है कि बढ़-चढ़कर लोग हमारे यहां से नमकीन लेकर जाते हैं और ग्राहकों का भी बहुत अच्छा फीडबैक आता है.

About the Author

Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब... और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
इस दुकान की नमकीन पूरे जिले में है मशहूर, मिलती है 50 से अधिक वैरायटी
और पढ़ें