रांची के इस रेस्टोरेंट्स में खाने के साथ लूडो और चेस का लें मजा, स्टूडेंट्स को मिलती है खास छूट
Edited by:
Last Updated:
यहां अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते समीर ने बताया कि हमें यहां का पिज्जा बहुत ही शानदार लगा. खाने के साथ यहां खेलने के अच्छे खासे इंतजाम हैं. इस वजह से यहां हमारा ओवरऑल एंजॉयमेंट हो जाता है.
शिखा श्रेया/रांची. अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और आपको किसी ऐसे रेस्टोरेंट की तलाश है. जहां सस्ते खाने के साथ-साथ रिलैक्सेशन और खेलने के भी अच्छे इंतेजाम हो, तो आप की तलाश इस खबर को पढ़कर पूरी हो जाएगी. रांची के कांके रोड स्थित फूड अड्डा रेस्टोरेंट में आप अपने दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हैं. साथ में अच्छे खाने के साथ तरह तरह के खेल का भी आनंद ले सकते हैं.
संचालक प्रिया चौबे ने बताया कि हमने ये रेस्टोरेंट खासकर स्टूडेंट को ध्यान में रखकर खोला है. क्योंकि स्टूडेंट लाइफ काफी तनावपूर्ण और चैलेंजिंग होती है. इसी बीच उन्हें कुछ रिलैक्सेशन के लिए भी समय चाहिए होता है. यहां पर स्टूडेंट्स गिटार ,लूडो, कैरम व चेस जैसी गेम्स खेल सकते हैं. खाने के साथ-साथ लोग इन चीजों का भी मजा ले सकते हैं.
50 रुपए से कर सकते हैं ऑर्डर
अगर आप यहां का खाना ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आइटम के बारे में बताते हैं, जो खाने के साथ स्वादिष्ट और बजट में भी हैं, जैसे चिल्ली पनीर, मोमोज, किटकैट ड्रिंक, पान कोल्ड ड्रिंक, ऑरियो कोल्डड्रिंक, पनीर मखानी पिज्जा, तवा तड़का तंदूर, सिंपल क्रिस्पी वेज, टिक्की बर्गर, जिओ बर्गर, इटालियन पनानी पिज्जा जैसी चीजें आपको 49 से 150 रुपए के अंदर मिल जाएंगी.
साथ ही अगर गेम्स के शौकीन हैं तो फिर यह आपके लिए सबसे सही जगह है, क्योंकि खाने के साथ-साथ आप यहां कई तरह के गेम का आनंद ले सकते हैं. रिलेक्स के लिए जहां आप रोमिंग चेयर में बैठ कर आराम कर सकते हैं, तो अगर आपको गाने बजाने का शौक है तो गिटार बजा सकते हैं. अपने पार्टनर के साथ डाइस जैसे गेम खेल सकते हैं और अगर निशाना लगाना चाहते हैं तो आपके लिए आर्चेरी बोर्ड भी है. प्रिया बताती हैं कि यहां हर दिन करीब 70 से 100 कस्टमर आ जाते हैं व स्वीगी और जोमाटो के जरिए भी अच्छे खासे ऑर्डर मिल जाता है.
विद्यार्थियों को मिलते हैं स्पेशल डिस्काउंट
प्रिया बताती है कि यहां स्टूडेंट को स्पेशल डिस्काउंट मिलते हैं, लेकिन स्टूडेंट को अपना आईडी कार्ड साथ लेकर आना होगा.आईडी कार्ड पर हम 15% का डिस्काउंट देते हैं और अगर आप अपने पार्टनर या अन्य चार पांच लोगों के साथ आए हैं तो सबको 15% डिस्काउंट मिलेगा, लेकिन सिर्फ आईडी कार्ड दिखाने पर. साथ ही स्टूडेंट करेंटली सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में पढ़ते होने चाहिए.
आप भी आइए और ट्राई कीजिए
यहां अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते समीर कहते हैं कि हमें यहां का पिज्जा बहुत ही शानदार लगा. यहां खेलने के अच्छे खासे इंतजाम हैं. जिस वजह से यहां हमारा ओवरऑल एंजॉयमेंट हो जाता है. आप इस रेस्टोरेंट में आना चाहते हैं, तो इस नंबर पर 9102838963 पर संपर्क कर सकते हैं व इस गूगल मैप की मदद ले सकते हैं. यह सुबह के 10:00 से रात के 11:00 बजे तक खुला रहता है. https://maps.app.goo.gl/W93miwkVfW7ZE8Mi8
और पढ़ें