Lohri 2023 Gift Ideas: लोहड़ी पर वाइफ या गर्लफ्रेंड को दें खास तोहफा, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान
Written by:
Edited by:
Last Updated:
Lohri 2023 Gift Idea For Women: सिखों और पंजाबियों का मुख्य त्योहार लोहड़ी इस साल 14 जनवरी को मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लोग अपनों को तोहफे देते हैं. अगर आप घर की महिला सदस्यों या दोस्तों को कुछ तोहफा देना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज़ लेकर आए हैं.

2023 Lohri Gift Idea for Women: त्योहारों के अवसर पर तोहफों का आदान-प्रदान रिश्तों में मिठास लाने का काम करता है. तोहफों से रिश्ते मजबूत भी होते हैं और आपस की दूरियां भी कम होती हैं. ऐसे में अगर आप लोहड़ी के अवसर पर अपने करीबियों को खास तोहफे दें तो त्योहार का मजा दोगुना हो सकता है.
यहां हम कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं जो आपकी पत्नी, गर्लफ्रेंड, बहन, मां किसी भी महिला को पसंद आएगा. ये तोहफे उनके काम आएंगे और रिश्तों को मजबूत बनाने का काम भी करेंगे. बता दें कि लोहड़ी उत्तर भारत में खासतौर पर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में काफी उल्लास के साथ मनाई जाती है.
लोहड़ी पर महिलाओं को दें ये गिफ्ट
चॉकलेट बॉक्स
लोहड़ी के मौके पर आप खूबसूरत डेकोरेटेड चॉकलेट बॉक्स तोहफे में दे सकते हैं. चॉकलेट रिश्तों में मधुरता बनाए रखने का प्रतीक मानी जाती है. आप आसानी से केक शॉप या ऑन लाइन शॉप से इन्हें खरीद सकते हैं. इसके साथ आप हैप्पी लोहड़ी का मैसेज लिखना ना भूलें. आप अपनी पत्नी या खास दोस्त को नोट में ‘Happy Lohri My Love’ लिख कर दे सकते हैं.
लोहड़ी के मौके पर आप खूबसूरत डेकोरेटेड चॉकलेट बॉक्स तोहफे में दे सकते हैं. चॉकलेट रिश्तों में मधुरता बनाए रखने का प्रतीक मानी जाती है. आप आसानी से केक शॉप या ऑन लाइन शॉप से इन्हें खरीद सकते हैं. इसके साथ आप हैप्पी लोहड़ी का मैसेज लिखना ना भूलें. आप अपनी पत्नी या खास दोस्त को नोट में ‘Happy Lohri My Love’ लिख कर दे सकते हैं.
हैंड वॉच
लोहड़ी को स्पेशल बनाने के लिए आप तोहफे में खूबसूरत घड़ी भी तोहफे में दे सकते हैं. आप उम्र के हिसाब से इन घडि़यों को शो रूम में चुनें और इन्हें पैक कराकर तोहफे में दें.
लोहड़ी को स्पेशल बनाने के लिए आप तोहफे में खूबसूरत घड़ी भी तोहफे में दे सकते हैं. आप उम्र के हिसाब से इन घडि़यों को शो रूम में चुनें और इन्हें पैक कराकर तोहफे में दें.
इसे भी पढ़ें: Lohri 2023: इस साल कब मनाई जाएगी लोहड़ी? जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
गोल्ड प्लेटेड सर्विंग सेट
आप अगर स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो बाजार में मिलने वाले गोल्ड प्लेटेड सर्विंग सेट तोहफे में दें. ये दिखने में तो खूबसूरत होते ही हैं, इनकी पैकेजिंग भी काफी स्पेशल होती है. त्योहारों के लिए ये एक अच्छा तोहफा है.
आप अगर स्पेशल गिफ्ट देना चाहते हैं तो बाजार में मिलने वाले गोल्ड प्लेटेड सर्विंग सेट तोहफे में दें. ये दिखने में तो खूबसूरत होते ही हैं, इनकी पैकेजिंग भी काफी स्पेशल होती है. त्योहारों के लिए ये एक अच्छा तोहफा है.
इसे भी पढ़ें: Makar Sankranti 2023: मकर संक्राति पर भूलकर भी न करें ये 6 काम, होता है अशुभ
ट्रेडिशनल वॉल पेंटिंग
तोहफे में अगर आप होम डेकोशन के लिए खूबसूरत फ्रेम के साथ वॉल पेंटिंग दें तो ये भी काफी स्पेशल तोहफा हो सकता है. आप रंगों, विषय और साइज को देखकर इनका चुनाव करें और पैकिंग कराएं.
तोहफे में अगर आप होम डेकोशन के लिए खूबसूरत फ्रेम के साथ वॉल पेंटिंग दें तो ये भी काफी स्पेशल तोहफा हो सकता है. आप रंगों, विषय और साइज को देखकर इनका चुनाव करें और पैकिंग कराएं.
आप इन गिफ्ट्स की मदद से अपनी पत्नी, बहन, मां या दोस्त के चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं. हैप्पी लोहड़ी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें