Advertisement

शरीर के लिए आराम या बड़ा खतरा! कहीं आप तो Room Heater को ऐसे नहीं रखते?

Written by:
Agency:Local18
Last Updated:

Room Heater: सर्दियों में हीटर का इस्तेमाल आरामदायक लगता है, लेकिन इसकी वजह से जानलेवा खतरे पैदा हो सकते हैं. सही जानकारी और सतर्कता के बिना यह आदत आपकी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है.

शरीर के लिए आराम या बड़ा खतरा! कहीं आप तो Room Heater को ऐसे नहीं रखते?
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए कमरे में हीटर का इस्तेमाल आम हो गया है. खासकर रात में, लोग हीटर चालू रखकर सोना पसंद करते हैं ताकि ठंड से राहत मिल सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आराम आपकी सेहत के लिए बड़ा खतरा बन सकता है? कमरे में हीटर चालू रखकर सोना आपकी जिंदगी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है.

ऑक्सीजन की कमी से बढ़ता है दम घुटने का खतरा
हीटर चलने से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन धीरे-धीरे खत्म होने लगती है. जब आप सो रहे होते हैं, तो शरीर को सही मात्रा में ऑक्सीजन की जरूरत होती है. हीटर चालू रहने पर कमरे का वातावरण बंद हो जाता है, जिससे दम घुटने जैसी स्थिति बन सकती है. कई बार, यह स्थिति इतनी गंभीर हो जाती है कि जान भी जा सकती है.
कार्बन मोनोऑक्साइड का खतरनाक असर
कुछ हीटर, खासतौर पर गैस वाले हीटर, कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का उत्सर्जन करते हैं. यह गैस बेहद जहरीली होती है और इंसानी शरीर में प्रवेश करने के बाद खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम कर देती है. इसके चलते सिर दर्द, चक्कर आना, थकान और गंभीर मामलों में मौत का खतरा बढ़ जाता है.

त्वचा और आंखों पर पड़ता है असर
हीटर कमरे की नमी को खत्म कर देता है, जिससे हवा सूखी हो जाती है. इसका सीधा असर आपकी त्वचा और आंखों पर पड़ता है. त्वचा रुखी और फटने लगती है, जबकि आंखों में जलन और खुजली की समस्या हो सकती है. यह स्थिति उन लोगों के लिए और भी खराब हो सकती है, जिन्हें पहले से अस्थमा या एलर्जी जैसी समस्याएं हैं.
बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं का खतरा
रातभर हीटर चालू रहने पर शॉर्ट सर्किट या आग लगने का भी खतरा रहता है. हीटर के तारों में खराबी या ज्यादा गर्म होने की स्थिति में यह हादसे का कारण बन सकता है. कई घटनाओं में लोग सोते वक्त ही आग में झुलसने की चपेट में आ जाते हैं.

सुरक्षित विकल्प अपनाएं
अगर आपको सर्दी से बचने के लिए हीटर का इस्तेमाल करना ही है, तो इसे सोने से पहले बंद कर दें. कमरे को गर्म रखने के लिए आप गर्म पानी की बोतल या मोटे कंबल का इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, कमरे में थोड़ी-बहुत वेंटिलेशन जरूर रखें ताकि ताजी हवा आती-जाती रहे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
शरीर के लिए आराम या बड़ा खतरा! कहीं आप तो Room Heater को ऐसे नहीं रखते?
और पढ़ें