Advertisement

टाइल्स हों या वॉश बेसिन, इन आसान ट्रिक्स से बाथरूम चमकेगा नए जैसा, पीला दाग मिनटों में होगा गायब

Written by:
Last Updated:

Easy Tricks To Clean Bathroom Tiles, Wash Basin and Pot: बाथरूम की सफाई, खासतौर पर वॉश बेसिन, फर्श और पॉट पर जमी पीली परतें हटाना मुश्किल काम होता है. अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर अपने बाथरूम को चकाचक बना सकते हैं.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
टाइल्स हों या वॉश बेसिन, इन आसान ट्रिक्स से बाथरूम चमकेगा नए जैसाइन आसान और घरेलू उपायों से आप अपने बाथरूम को बिना किसी केमिकल के चमकदार और बैक्टीरिया-फ्री बना सकते हैं. Image-Canva
Quick Hacks To Clean Wash Basin And Toilet Stains: बाथरूम की सफाई कई लोगों के लिए मुश्किल काम होता है, खासकर जब टाइल्स, वॉश बेसिन और पॉट पर जमी गंदगी और पीले दाग हटाने की बात हो. समय के साथ ये दाग जिद्दी हो जाते हैं और साधारण सफाई से नहीं हटते. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं, कुछ आसान घरेलू ट्रिक्स से आप अपने बाथरूम को नए जैसा चमका सकते हैं. इसे साफ करने के लिए आपको महंगे क्‍लीनर या केमिकल्‍स की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. यही नहीं, आप बिना ज्यादा मेहनत किए मिनटों में दाग धब्‍बों को हटा भी सकते हैं. आइए जानते हैं वे असरदार तरीके, जो आपके बाथरूम को बनाएंगे चमकदार और साफ-सुथरा.

बाथरूम चमकाने के घरेलू उपाय- 
अमोनिया पाउडर से करें सफाई-
वॉश बेसिन और पॉट की गहरी सफाई के लिए अमोनिया पाउडर का इस्‍तेमाल काफी असरदार होता है. इसके इस्तेमाल से टाइल्स, पॉट और बेसिन पर जमी गंदगी आसानी से हट जाती है. 1 कप पानी में 4 चम्मच सिरका डालें और इसे स्प्रे बोतल में भर लें. सिंक और पॉट पर हल्का अमोनिया पाउडर छिड़कें और 5 मिनट तक छोड़ दें. अब सिरके वाला घोल स्प्रे करें और ब्रश से अच्छी तरह रगड़ें.
बेकिंग सोडा और सिरके से करें टाइल्स क्लीन-
टाइल्स पर लगे दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा, विनेगर और डिटर्जेंट का सही तरीके से इस्‍तेमाल जानना जरूरी होता है. इसके लिए आप इन तीनों चीजों को बराबर मात्रा में पानी में घोल लें और इस लिक्विड को टाइल्स पर छिड़कें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें. साफ कपड़े से टाइल्स को पोंछ लें, वे चमक उठेंगी.
फिटकरी से हटाएं पीले दाग-
फिटकरी में मौजूद नेचुरल एंटी-बैक्टीरियल गुण वॉश बेसिन और फ्लश के कोनों में जमी गंदगी हटाने में मदद करते हैं. इस्‍तेमाल करने के लिए पहले पानी में फिटकरी घोलकर 10 मिनट तक उबालें. फिर इस पानी को बाथरूम के गंदे कोनों और वॉश बेसिन में डालें. ब्रश से अच्छी तरह रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें.
नींबू और नमक से पाएं चमक-
नींबू में मौजूद एसिडिक गुण गंदगी और पीले दाग हटाने में मदद करते हैं. इस्‍तेमाल करने के लिए 5-6 नींबू के छिलकों को नमक और पानी के साथ मिक्सी में ग्राइंड करें. इसमें 3-4 बड़े चम्मच हार्पिक या अन्य बाथरूम क्लीनर मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट से बाथरूम को अच्छी तरह रगड़कर साफ करें.
इन आसान और घरेलू उपायों से आप अपने बाथरूम को बिना किसी केमिकल के चमकदार और बैक्टीरिया-फ्री बना सकते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
टाइल्स हों या वॉश बेसिन, इन आसान ट्रिक्स से बाथरूम चमकेगा नए जैसा
और पढ़ें