Advertisement

किचन में लगे तेल के धब्बे को चुटकियों में गायब कर देंगे ये 6 आसान उपाय, ऐसे करें इस्तेमाल

Last Updated:

Kitchen Cleaning Tips : किचन में खाना बनाते समय तेल के छींटे दीवारों और टाइल्स पर पड़ जाते हैं. जब सफाई का टाइम आता है तो साफ करने में लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ऐसे में हम आपको इन जिद्दी दागों को आसानी से निकालने की ट्रिक बता रहे हैं. इससे आपका काम जल्दी हो जाएगा और मेहनत भी ज्यादा नहीं लगेगा.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
X
title=

देहरादून : किचन में रोज का खाना बनता है, ऐसे में कुछ समय के बाद दीवार, टाइल्स और फ्लोर पर सरसों के तेल की चिपचिपाहट दिखाई देती है. गृहणियों को चिंता रहती है कि टाइल्स औऱ शेल्फ पर लगे दागों को कैसे हटाएं. बाज़ार में कई तरह के फ्लोर और डस्ट क्लीन करने के केमिकल प्रोडेक्ट मिलते हैं. लेकिन बावजूद इसके कई बार वे भी सही ढंग से साफ नहीं कर पाते हैं.

किचन की दीवारों पर लगे ये दाग ना सिर्फ खूबसूरती खराब करते हैं, बल्कि बदबू भी पैदा कर सकते हैं. वैसे तो इन दागों से निजात पाने के लिए आप दीवार को पेंट कर सकते हैं. लेकिन इसमें पैसा ज्यादा खर्च हो जाता है. वहीं, किचन की टाइल पर लगे दाग को साफ करने में काफी मेहनत लगती है. ऐसे में घर पर मौजूद ही चीज़ों को अगर सही ढंग से इस्तेमाल में लाएंगे तो आपकी किचन दर्पण की तरह चमकने लगेगी. लोकल18 ने देहरादून की समेधा भट्ट से इन तरीकों के इस्तेमाल करने के तौर तरीकों को समझा.आइए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स के जरिए इन्हें समझते हैं.

चाय के पत्तियों का पानी
चाय बनाने के बाद अक्सर लोग पत्तियों को छानकर फेंक देते हैं. लेकिन जब आप इसके भी फायदे जानेंगे तो हैरान हो जाएंगे. इस्तेमाल किए हुए चाय की पत्तियों को पानी में उबालें. ठंडा होने पर इस पानी से टाइल्स और शेल्फ को साफ करें. इससे ग्रीस और तेल के दाग आसानी से हट जाएंगे और आपकी किचन चमकने लगेगी.
सरसों का आटा (मस्टर्ड पाउडर)
सरसों का आटा जितना शरीर के लिए लाभकारी होता है. उतना ही किचन में जमी गन्दगी को दूर करता है. सरसों का आटा तेल सोखने में बहुत असरदार होता है. इसे टाइल्स और शेल्फ पर छिड़ककर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें. किचन में शेल्फ के किनारे जमे दाग मिनटों में छूट जाएंगे.
आलू का रस
हर सब्जी में इस्तेमाल होने वाला आलू बेहद ख़ास है. आलू के रस को आप घर की गन्दगी को दूर करने में भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक आलू को काटकर टाइल्स या शेल्फ पर रगड़ें. इसके स्टार्च से गंदगी और तेल के दाग हटाने में मदद मिलेगी. फिर गीले कपड़े से साफ कर लें.
शैंपू और पानी
बालों की गंदगी के साथ-साथ ये सफाई करने में भी बेहद अच्छा होता है. गुनगुने पानी में थोड़ा शैंपू मिलाएं. स्पंज या कपड़े से टाइल्स और शेल्फ साफ करें. यह हल्के तेल के दाग हटाने के लिए बेहतरीन तरीका है. आमतौर पर छोटे पाउच बाज़ार में उपलब्ध है. यानि मात्र एक रुपये में आप अपनी किचन को चमका सकते हैं.
ब्लीच और पानी का मिश्रण
ब्लीच वैसे भी सफाई के लिए बेहद कारगर है.1 कप पानी में 1 चम्मच ब्लीच मिलाएं. टाइल्स पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर साफ करें. इससे दाग तो हटेंगे ही, साथ ही बैक्टीरिया भी खत्म होंगे.
चाक पाउडर
चाक (चॉक) को पीसकर उसका पाउडर बनाएं. इसे ग्रीस वाली जगह पर छिड़कें, यह तेल को सोख लेगा. फिर एक साफ कपड़े से पोंछ लें. इसके अलावा, टैल्कम पाउडर भी तेल को सोखने का अच्छा तरीका है. तेल वाले हिस्से पर थोड़ा पाउडर छिड़कें और 10 मिनट बाद कपड़े से पोंछ लें.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
किचन में लगे तेल के धब्बे को चुटकियों में गायब कर देंगे ये 6 आसान उपाय
और पढ़ें