Advertisement

एक रात में सॉफ्ट स्किन पाने के लिए अपनाएं स्लगिंग ब्यूटी ट्रेंड

Last Updated:

Slugging Beauty Trend: सॉफ्ट स्किन (Soft Skin) की चाहत हर किसी को होती है और अगर ये एक ही रात में मिल जाए तो क्या कहना.

एक रात में सॉफ्ट स्किन पाने के लिए अपनाएं स्लगिंग ब्यूटी ट्रेंडस्लगिंग करने के लिए बेहतरीन वक्त एक थकाऊ दिन या थका देने वाले सप्ताह के बाद का है.
आप भी आए दिन अपनी चेहरे से उड़ती नमी को लेकर परेशान रहते हैं तो घबराएं नहीं, क्योंकि अब एक नया सस्ता स्किनकेयर ट्रेंड (Skin Care Trend) आपकी इस परेशानी को पल भर में सुलझा देगा. स्लगिंग (Slugging) नाम से इंटरनेट पर मशहूर इस ट्रेंड में रात भर यानी ओवरनाइट (Overnight) आपकी त्वचा को कोमल बनाने की कुवत रखता है. आज हम आपको इसी ट्रेंड के बारे में बताने जा रहे हैं.

किस स्किन टाइप के लिए है बेहतरः  
रूखी और कॉम्बिनेशन (Combination) वाली स्किन जिसमें अक्सर त्वचा  अंडर-हाइड्रेटेड और थकी सी लगती हैं. उनके लिए स्लगिंग बेहद कारगर साबित होताी है.कॉम्बिनेशन का मतलब दो चीजों के मेल से होता है और यही चीज हमारी स्किन पर भी लागू होती है. जब हमारी त्वचा का एक हिस्सा ऑयली और दूसरा हिस्सा ड्राय यानी रूखा रहता है तो उसे मिली-जुली त्‍वचा को कॉम्बिनेशन स्किन कहते हैं. सूखी और कॉम्बिनेशन त्वचा वालों को भी केवल उन दिनों पर स्लगिंग करने की सलाह दी जाती है, जब त्वचा में बेहद रूखापन और इरिटेशन हो रही है. हालांकि ब्यूटी एक्सपर्ट्स ऑयली स्किन वालों को स्लगिंग से बचने की सलाह देते हैं, क्योंकि इससे आपके रोम कूप (Pore) बंद हो सकते हैं.

कैसे करें स्लगिंगः  

स्लगिंग के लिए आपको रोजाना ईमानदारी से बिस्तर पर जाने से पहले पेट्रोलियम जेली या बेहद अधिक मॉइस्चर वाले  मॉइस्चराइजर को चेहरे पर लगाना होता है. हालांकि इंटरनेट पर सौंदर्य प्रेमी  लोग इसके लिए वैसलीन को बेहतर मानते हैं. यह आपकी त्वचा को बेहतर तरीके से मॉइस्चराइज़ ही नहीं करता बल्कि मनमुताबिक नमी भी देता है. वैसलीन का बेहद अधिक मात्रा में इस्तेमाल करते वक्त यह ध्यान रखें कि आप अपने अन्य ब्यूटी प्रोडेक्ट्स से दूरी बना लें, क्योंकि पेट्रोलियम जेली नमी को लॉक करती है और त्वचा पर एक अवरोधक परत बना देती है.
स्लगिंग का बेहतरीन समयः  

स्लगिंग करने के लिए बेहतरीन वक्त एक थकाऊ दिन या थका देने वाले सप्ताह के बाद का है. ऐसा दिन या सप्ताह जब आपने बेहद अधिक मेकअप किया हो और आपको लगता हो कि अब आपको अपनी स्किन को आराम देने या उसे हाइड्रेट और मॉइस्चर करने की जरूरत है तो फिर स्लगिंग करें. यह बच्चे की तरह कोमल त्वचा पाने के लिए यह एक सस्ती और प्रभावी तकनीक है, लेकिन यह हर तरह की त्वचा के अनुकूल नहीं है. इसलिए संकेतों को पहचाने और सुनें कि आपकी त्वचा क्या चाहती है. यदि आपकी त्वचा में इरिटेशन महसूस होता है या पिंपल निकल आता है, तो स्लगिंग करने से बचें.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
एक रात में सॉफ्ट स्किन पाने के लिए अपनाएं स्लगिंग ब्यूटी ट्रेंड
और पढ़ें