एक रात का किराया 2 लाख? कैटरीना आखिर किस रिजॉर्ट में ले रहीं वेकेशन का मजा! ‘Mrs Katrina Kaif’ कार्ड ने खींचा ध्यान!
Written by:
Last Updated:
Katrina Kaif luxury health resort Austria: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी फिटनेस और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में, उन्होंने ऑस्ट्रिया के एक शानदार हेल्थ रिजॉर्ट में समय बिताया और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. खास बात यह है कि इस लग्जरी प्रॉपर्टी में एक रात ठहरने का किराया करीब ₹2 लाख है. आइए, देखें इस खूबसूरत हेल्थ रिजॉर्ट की तस्वीरें.

Katrina Kaif luxury health resort Austria: बॉलीवुड की ग्लैमरस क्वीन कैटरीना कैफ इन दिनों न सिर्फ फिल्मों बल्कि अपने लग्जरी वेकेशन को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इन दिनों वह ऑस्ट्रिया के Mayrlife Altaussee हेल्थ रिजॉर्ट में छुट्टियां मनाने पहुंचीं हैं और अपने स्टाइलिश वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की हैं. कभी बर्फीली वादियों में मस्ती, कभी पूल में स्वीमिंग और कभी सर्द मौसम में धूप सेंकती कैटरीना की ये तस्वीरें फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं. इन्हीं तस्वीरों में सबसे ज्यादा चर्चा बटोर रही है एक टेबल कार्ड, जिस पर लिखा था – “Mrs Katrina Kaif”! ये छोटे-छोटे डिटेल्स वाकई फैंस को काफी पसंद आ रही है. आइए, जानें इस लग्जरी हेल्थ रिजॉर्ट की खासियत और यहां की खूबसूरती की झलक.
क्या खास है इस लग्जरी हेल्थ रिजॉर्ट में?
कैटरीना जिस Mayrlife Altaussee में ठहरी थीं, वह कोई मामूली रिजॉर्ट नहीं, बल्कि एक अवॉर्ड-विनिंग मेडिकल हेल्थ रिजॉर्ट है, जो सीधे लेक अल्टाऊसी के किनारे बसा है. यहां मेडिकल एक्सपर्ट, थेरेपिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट और डॉक्टर्स मिलकर एक खास डिटॉक्स और हेल्थ रीबूटिंग एक्सपीरियंस देते हैं.
कैटरीना जिस Mayrlife Altaussee में ठहरी थीं, वह कोई मामूली रिजॉर्ट नहीं, बल्कि एक अवॉर्ड-विनिंग मेडिकल हेल्थ रिजॉर्ट है, जो सीधे लेक अल्टाऊसी के किनारे बसा है. यहां मेडिकल एक्सपर्ट, थेरेपिस्ट, न्यूट्रिशनिस्ट और डॉक्टर्स मिलकर एक खास डिटॉक्स और हेल्थ रीबूटिंग एक्सपीरियंस देते हैं.
View this post on Instagram
बंपर है किराया!
इस रिजॉर्ट में रुकने के लिए कई शानदार ऑप्शन हैं, जैसे कमरे, सुइट्स, पेंटहाउस और पार्क रेजिडेंस. खास बात यह है कि पार्क रेजिडेंस में प्राइवेट स्पा भी मिलता है. कीमत की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, यहां ठहरने का किराया पॉन्ड 290 यानी लगभग ₹26,000 से शुरू होकर 2,300 पॉन्ड यानी लगभग ₹2,09,362 तक जाता है.
इस रिजॉर्ट में रुकने के लिए कई शानदार ऑप्शन हैं, जैसे कमरे, सुइट्स, पेंटहाउस और पार्क रेजिडेंस. खास बात यह है कि पार्क रेजिडेंस में प्राइवेट स्पा भी मिलता है. कीमत की बात करें तो वेबसाइट के मुताबिक, यहां ठहरने का किराया पॉन्ड 290 यानी लगभग ₹26,000 से शुरू होकर 2,300 पॉन्ड यानी लगभग ₹2,09,362 तक जाता है.
हेल्थ, स्पा और डिटॉक्स के लिए फेमस
यहां आपको हेल्दी एजिंग, स्ट्रेस कंट्रोल, वेट मैनेजमेंट, एंटी-इंफ्लेमेशन थेरेपी, स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस बूस्ट, मसाज, मूवमेंट और ट्रेनिंग थेरेपी जैसी कई प्रीमियम हेल्थ फैसिलिटीज भी मिलती हैं. यानी यह रिजॉर्ट सिर्फ ऐशो-आराम ही नहीं, बल्कि हेल्थ सुधारने का भी परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
यहां आपको हेल्दी एजिंग, स्ट्रेस कंट्रोल, वेट मैनेजमेंट, एंटी-इंफ्लेमेशन थेरेपी, स्पोर्ट्स परफॉर्मेंस बूस्ट, मसाज, मूवमेंट और ट्रेनिंग थेरेपी जैसी कई प्रीमियम हेल्थ फैसिलिटीज भी मिलती हैं. यानी यह रिजॉर्ट सिर्फ ऐशो-आराम ही नहीं, बल्कि हेल्थ सुधारने का भी परफेक्ट डेस्टिनेशन है.
हाल ही में कैटरीना की महाकुंभ यात्रा रही चर्चा में
इस लग्जरी ट्रिप से पहले कैटरीना कैफ प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अपनी सास वीना कौशल के साथ नजर आई थीं. उनकी गंगा स्नान और पूजा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
इस लग्जरी ट्रिप से पहले कैटरीना कैफ प्रयागराज में महाकुंभ मेले में अपनी सास वीना कौशल के साथ नजर आई थीं. उनकी गंगा स्नान और पूजा करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.
उनके काम की बात करें तो कैटरीना आखिरी बार ‘मेरी क्रिसमस’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने विजय सेतुपति के साथ काम किया था. श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस थ्रिलर फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा. अब फैन्स बेसब्री से उनके अगले प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें