Advertisement

Funny Jokes: हे भगवान! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो... लड़की को मिला ऐसा जवाब सुनकर हो जाएंगे लोटपोट

Written by:
Last Updated:

Funny Jokes in hindi: हंसने से मन प्रसन्न रहता है, साथ ही तनाव से मुक्ति मिलती है. इसके लिए आपको कुछ पल सुकून के निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स पढ़ना चाहिए. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सफर.

Funny Jokes: हे भगवान! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो...इन मजेदार जोक्स से करें दिन की शुरुआत. तनाव हो जाएगा दूर.
Funny Jokes in hindi: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के लिए हंसना बेहद जरूरी है. क्योंकि, हंसने से मन प्रसन्न रहता है, साथ ही तनाव से मुक्ति मिलती है. इसके लिए आपको कुछ पल सुकून के निकालकर सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स पढ़ना चाहिए. ये मजेदार चुटकुली किसी बड़ी थेरेपी से कम नहीं माने जाते हैं. इसीलिए हम आपके लिए लाते हैं हंसी के हंसगुल्ले. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सफर.

मजेदार वायरल जोक्स
पिंटू- तेरा भाई आजकल क्या कर रहा है?
सिंटू- एक दुकान खोली थी, लेकिन अब जेल में है.
पिंटू- ओह! पर ऐसा क्यों?
सिंटू- भाई ने दुकान हथोड़े से खोली थी…

महिला- डॉक्टर साहब, मेरे पति नींद में बातें करने लगे हैं! क्या करूं?
डॉक्टर- ज्यादा कुछ नहीं, बस उन्हें दिन में बोलने का मौका दीजिए…!
लड़की- हे भगवान! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो
भगवान- अगर समझदार होगा तो वो इन सब लफड़ों में पड़ेगा ही नहीं जा बेटी घर जा…

टीचर- (खाली जगह भरो) नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली___चली.
गोलू- नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली धीरे-धीरे चली.
टीचर- देखो गोलू, मुझसे मजाक अच्छी बात नहीं है.
गोलू- मैम वो तो मैंने आपका दिल रखने के लिए कह दिया.
वरना नौ सौ चूहे खाकर बिल्ली चलना तो दूर, उठ भी नहीं पाएगी…
सिपाही ने मौका-ए-वारदात से थानेदार को फोन किया.
सिपाही- साहब, यहां एक औरत ने अपने पति को गोली मार दी.
क्योंकि आदमी पोंछा किए फर्श पर चढ़ गया था.
थानेदार- अच्छा, तो औरत को गिरफ्तार कर लिया?
सिपाही- नहीं साहब, अभी पोंछा सूखा नहीं है…

एक दिन पति ने अपनी पत्नी को दिल की बात बताई.
पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा बड़ा हुआ है.
पत्नी- आश्चर्य से, कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई…
कोयल और कौवा आपस में बातचीत कर रहे थे.
कोयल- भाई, तुमने अब तक शादी क्यों नहीं की?
कौवा- बहन! बिना शादी के ही जिंदगी में इतनी कांव-कांव है,
शादी कर लूंगा तो पता नहीं क्या होगा?

विदाई के समय दूल्हे से दुल्हन बोली-
दुल्हन- आज मेरे घर वाले आपकी वजह से रो रहे हैं.
दूल्हा- अरे पगली ये तो रिवाज है.
दुल्हन- नहीं, अब देखना मैं तुम्हें जिंदगी भर रुलाऊंगी…
पापा- नालायक, तूने मम्मी से ऊंची आवाज में बात की.
बेटा- मुझे पता है पापा आपको जलन हो रही है.
पापा- नहीं, मुझे कैसी जलन.
बेटा- क्योंकि आप ऐसा नहीं कर सकते​…

वजन कम करने का पति ने बताया मजेदार तरीका
पत्नीः मेरा वजन कैसे कम होगा?
पतिः अपनी गर्दन को दाएं से बाएं हिलाती रहो.
महिलाः अच्छा, पर ये किस समय करूं?
पतिः जब कोई खाने को पूछे !
चिंटू जंगल में जा रहा था, अचानक भालू देखकर
सांस रोककर जमीन पर लेट गया
ये देखकर भालू आया और चिंटू के कान में बोला
भूख नहीं है, वरना सारी होशियारी निकाल देता.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
Funny Jokes: हे भगवान! किसी समझदार लड़के को मेरा बॉयफ्रेंड बना दो...
और पढ़ें