Advertisement

2.3 करोड़ रु. के इस फोन में जड़ी हैं 439 रूबी, हेलिकॉप्टर से होगी डिलीवरी

Last Updated:

ऐसा पहली बार है, जब वर्तु के किसी फोन की डिलीवरी हेलिकॉप्टर के जरिए की जाएगी.

2.3 करोड़ रु. के इस फोन में जड़ी हैं 439 रूबी, हेलिकॉप्टर से होगी डिलीवरीऐसा पहली बार है, जब वर्तु के किसी फोन की डिलीवरी हेलिकॉप्टर के जरिए की जाएगी.
लग्जरी फोन कंपनी वर्तु ने नया लिमिटेड एडिशन फीचर फोन 'सिग्नेचर कोबरा' पेश किया है. सिग्नेचर कोबरा लिमिटेड एडिशन की कीमत करीब 2.3 करोड़ रुपए है, जो कि एक चाइनीज ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिकने के लिए अवेलेबल है. खास बात यह है कि इसे हेलिकॉप्टर के जरिए कंज्यूमर तक डिलीवर किया जाएगा.

वर्तु के मुताबिक, यह फोन करीब 10,000 रुपए का डाउन पेमेंट करके खरीदा जा सकता है. ऐसा पहली बार है, जब वर्तु के किसी फोन की डिलीवरी हेलिकॉप्टर के जरिए की जाएगी. हालांकि, इसके लिए एरिया के एयर ट्रैफिक कंट्रोल डिपार्टमेंट से परमिशन ली जाएगी.

फोन के 388 पार्ट्स को हाथ से असेंबल किया गया है.


इस फोन की केवल आठ यूनिट बनाई गई हैं. gizchina वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में इसकी सिर्फ एक यूनिट मौजूद है. इस फोन को 388 डिफरेंट पार्ट्स को हाथ से असेंबल किया गया है. इसे ब्रिटेन में बनाया गया है.

इसमें 439 रूबी और 2 पन्ना जड़े हैं.


वर्तु सिग्नेचर कोबरा फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फ्रांस के ज्वैलरी ब्रांड बूशरोन ने इसका डिजाइन बनाया है. इसमें 439 रूबी लगाई गई हैं. फोन की बॉडी में कोबरा की शेप बनी है, जिसमें दो पन्ना (एमरल्ड) जड़े हैं.

दुनियाभर में बिकने के लिए इसकी सिर्फ 8 यूनिट बनाई गई हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
2.3 करोड़ रु. के इस फोन में जड़ी हैं 439 रूबी, हेलिकॉप्टर से होगी डिलीवरी
और पढ़ें