Viral Video: बिल्ली ने नल चला कर धोया मुंह और पीने लगी पानी फिर...
Agency:News18Hindi
Last Updated:
मार्लेमर्लिन नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से एक वीडियो (Video) शेयर किया गया है. यह तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. इसमें एक बिल्ली (Cat) नल चलाती कर पानी पीती नजर आ रही है.

हाल में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) मार्लेमर्लिन नाम के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट से शेयर किया गया है. यह तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है. इसमें एक बिल्ली (Cat) नल चलाती कर पानी पीती नजर आ रही है. बिल्ली पहले उछल कर किचन के स्लैब पर जाकर बैठती है और फिर नल चला कर पानी पीने लग जाती है. इस वीडियो के साथ ही यूजर ने कैप्शन में लिखा है, 'मैं अपने जीवन के बेहद सुनहरे पल आप सबके साथ शेयर कर रही हूं. इसमें आपको बताना है कि कौन सा ज्यादा अच्छा लगा.'
इस अकाउंट से ज्यादातर बिल्ली के वीडियो ही शेयर किये गए हैं. इन वीडियो में बिल्ली के पूरी दिनचर्या को दिखाया गया है कि वह दिन भर क्या करती है और कैसे करती है. इसमें बिल्ली के बच्चे का सुबह के ब्रेकफास्ट के अलावा उसके शरारतें करने, खेलने और वह किस तरह पानी पीता है, इन वीडियो में दिखाया गया है. वीडियो में दिखाए गए बिल्ली के बच्चे का नाम मार्ले है, जो कि लॉस एंजेलिस में रहता है. बिल्ली के बच्चे के इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं लोग इस पर अपने कमेंट भी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Morning Meditation Vedio: अंतर्मन होगा शांत, मिटेगा तनाव, सुनें ये म्यूजिक
जहां एक यूजर ने इस पर दिए गए अपने कमेंट में लिखा कि उन्हें बिल्ली के इस वीडियो के सारे पार्ट बहुत अच्छे लगे, वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि यह वीडियो बेहद प्यारा है. इसके अलावा भी लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट किए हैं. सोशल मीडिया पर 17 जून को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. वहीं इसे दस लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें