Advertisement

Video : भीड़ में घिर गए ज्योतिरादित्य, नेता अफसर रह गए बेबस, नाराज सिंधिया ने सबको खदेड़ा

Last Updated:

टना दो तीन दिन पुरानी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया मुंगावली में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने पहुंचे थे. जब सिंधिया कार्यक्रम के बाद हेलिपेड पहुंचे तो हेलिकॉप्टर के पास कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा था. आम लोग भी इसमें थे. कोई सिंधिया को देखना चाहता था. कोई उनके साथ सेल्फी खींच रहा था. उनकी सुरक्षा में लगे लोग और स्थानीय नेता भी इस भीड़ को नहीं हटा पाए. ये देखकर सिंधिया असहज हो गए.

Video :भीड़ में घिर गए ज्योतिरादित्य, नेता रह गए बेबस, नाराज सिंधिया बोले हटिएमुंगावली में हेलिपैड पर भीड़ से घिरे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद ही हेलिकॉप्टर तक पहुंचने के लिए रास्ता किया.
अशोकनगर. बीजेपी नेता और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सुरक्षा में चूक हो गयी. अशोक नगर के मुंगावली दौरे के दौरान भारी भीड़ हेलिपेड में घुस गयी और उनके हेलिकॉप्टर को घेर लिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन और स्थानीय नेता भी बेबस दिखे. फिर खुद ज्योतिरादित्य सिंधिया को मोर्चा संभालना पड़ा. उन्होंने ही भीड़ को खदेड़ा. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

वीआईपी की सुऱक्षा में यदा कदा सेंध के मामले आते ही रहते हैं. कभी काफिले में अज्ञात वाहन का घुस जाना तो कभी कार्यकर्ता का सुरक्षा घेरा तोड़कर वीआईपी के नजदीक पहुँच जाना. हेलिपेड पर सुरक्षा में सेंध की घटनाएं भी हुईं. पुलिस के तमाम बन्दोबस्त और रोकटोक के बाद भी कार्यकर्ता बलपूर्वक हेलिकॉप्टर तक पहुंच जाते हैं. ऐसा ही एक मामला अशोकनगर के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला जब केंद्रीय नागरिक एवम उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हेलिकॉप्टर के बिल्कुल नजदीक सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए.
ज्योतिरादित्य ने भीड़ को खदेड़ा
घटना दो तीन दिन पुरानी है. ज्योतिरादित्य सिंधिया मुंगावली में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने पहुंचे थे. जब सिंधिया कार्यक्रम के बाद हेलिपेड पहुंचे तो हेलिकॉप्टर के पास कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा था. आम लोग भी इसमें थे. कोई सिंधिया को देखना चाहता था. कोई उनके साथ सेल्फी खींच रहा था. उनकी सुरक्षा में लगे लोग और स्थानीय नेता भी इस भीड़ को नहीं हटा पाए. ये देखकर सिंधिया असहज हो गए. सिंधिया बुरी तरह चारों तरफ से घिर गए थे. आगे बढ़ने का रास्ता भी घिरा हुआ था. ज्योतिरादित्य सिंधिया का सब्र जवाब दे गया. उन्होंने ही भीड़ को हटाना शुरू किया. सिंधिया बोले-हटिए चलिए. तब कहीं जाकर थोड़ी जगह बनी और वो हेलिकॉप्टर तक पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें- MP Elections 2023 : एमपी में 230 सीटों के लिए 4 हजार से ज्यादा नामांकन पत्र दाखिल, 2 नवंबर के बाद साफ होगी तस्वीर

भीड़ में घिरा हेलिकॉप्टर और सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया विधान सभा क्षेत्रों में बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. उसी के तहत अशोकनगर के 2 विधान सभा क्षेत्रों शाढोरा और अशोकनगर में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन किया. वो हेलिकॉप्टर से शाढोरा पहुँचे थे और सड़क मार्ग से अशोकनगर के लिए रवाना हुए. अशोकनगर में रात्रि विश्राम और अगले दिन बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद सिंधिया हेलिकॉप्टर से मुंगावली विधानसभा के पिपरई और फिर मुंगावली गए थे . यहां कार्यक्रम के बाद उन्हें भोपाल रवाना होना था. तभी ये घटनाक्रम हो गया.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
Video :भीड़ में घिर गए ज्योतिरादित्य, नेता रह गए बेबस, नाराज सिंधिया बोले हटिए
और पढ़ें