Advertisement

Bhopal Gold Rate: सोने की खरीदारी करने वाले ध्यान दें! अभी और टूटेगा बाजार, जानिए ताजा भाव

Last Updated:

Gold Silver Rate Today 10 March: भारत से बड़ी संख्या में फॉरेन इंवेस्टर के देश छोड़ने का दौर लगातार जारी है. इसी बीच आज (10 मार्च) को सोने-चांदी ने फिर अपनी तेजी दिखलाई है और शुरुआती कारोबार में बढ़त दर्ज हुई है. अब अगर आप भी सोने की खरीदी का मन बना रहे हैं तो फटाफट Local18 की इस रिपोर्ट में जानते जाइए आज 22-24 कैरेट सोने व चांदी का ताजा भाव.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
सोने की खरीदारी करने वाले ध्यान दें! अभी और टूटेगा बाजार, जानें लेटेस्ट अपडेटप्रतीकात्मक फोटो
Gold-Silver Price 10 March: इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट के लिए यह साल बड़ा ही दिलचस्प दिख रहा है. साल की शुरुआती दिनों में ही भारतीय शेयर बाजार की गिरावट ने गोल्ड मार्केट में लगातार हलचल मचा के रखी. जिसका सीधा असर गोल्ड के भाव में भी दिख है और दाम लगातार अस्थिर रहे हैं. इसी बीच एमपी की राजधानी भोपाल में आज सोमवार (10 मार्च) को भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक, बाजार शुरू होने तक सोने और चांदी के भाव कुछ इस प्रकार हैं:

भोपाल में 22 कैरेट सोने का रेट
आज: 78,898 रुपए/10 ग्राम
बीते दिन: 78,910 रुपए

भोपाल में 24 कैरेट सोने के दाम
आज: 86,070 Rs/10gm
बीते दिन: 86,070 रुपए प्रति 10 ग्राम
भोपाल में चांदी का भाव
आज: 97,320 रुपए/1 किलो
बीते दिन: 97,240 रुपए प्रति किलो
बाजार में उथल-पुथल से सोने पर असर

देशभर के शेयर मार्केट में जारी नीचे गिरते बाजार के दौर में इसका सोने-चांदी पर भी खासा असर पड़ रहा है. जहां सोने के भाव पिछले 10 दिनों में लगभग रोज ही कभी बढ़े हैं तो कभी भारी गिरावट दर्ज हुई है. वहीं पिछले दो हफ्ते में सोने के भाव लगभग 3500 रुपए तक बढ़े है. आज येलो मेटल कहे जाने वाले सोने का शुरुआती कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ, जहां इंदौर में आज गोल्ड-सिल्वर रेट कुछ इस प्रकार से हैं:
इंदौर में 24 कैरेट गोल्ड रेट
आज: 86,070 रुपए प्रति 10 ग्राम
बीते दिन: 86,060 Rs/10gm
इंदौर में चांदी का भाव
आज: 97,320 रुपए प्रति 1 किलो
बीते दिन: 97,310 रुपए/किलो
फॉरेन इंवेस्टर के बाजार से जाने का दौर जारी

भारत में पिछले लगभग 5 महीनों में बाजार के लिहाज से काफी कुछ बदल गया है. भारतीय निवेशकों के लाखों-करोड़ों रुपए डूब गए और इन्ही सबके बीच शेयर बाजार में रिकॉर्ड गिरावट का दौर लगातार जारी है. जहां बाजार से बड़ी संख्या में फॉरेन इंवेस्टर भारत छोड़ रहे हैं. इस बीच सोने के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है और सेंसेक्स से लेकर निफ्टी तक रेड जोन में है. इसके अलावा इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी जारी है. अब अगर आप भी गोल्ड खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट खरीद ले, क्योंकि आने वाले दिनों में सोना और भी रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है. बाजार के ट्रेंड की माने तो इस साल के अंत तक सोना 95 हजार पार कर सकता है.
हालमार्क ही है असली सोने की पहचान

देखिए अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग होते हैं, जिसे ध्यान से रखकर ही सोना खरीदें. अगर आप ऐसा नही करते हैं तो आपके सोने में मिलावट भी हो सकती है तो हमेशा जांच परख कर ही खरीदी करें.
नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए Local18.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
सोने की खरीदारी करने वाले ध्यान दें! अभी और टूटेगा बाजार, जानें लेटेस्ट अपडेट
और पढ़ें