MP-CG Top News: भिंड में शनिवार-रविवार को खुले रहेंगे सरकारी दफ्तर, छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज
Edited by:
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
MP-CG News: मध्य प्रदेश के भिंड में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तर खोलने का आदेश दिया. तो वहीं ग्वालियर में गर्मी से 2 लोगों की मौत हुई. इधर छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण के लिए कलेक्टर ने कड़ा कदम उठाया. पहली बार शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तर खुलेंगे. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भिंड जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि जिन विभागों में सीएम हेल्पलाइन पेंडिंग है वह शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे. राजस्व , परिवहन, शिक्षा, स्वास्थ, महिला बाल विकास, खनिज, जिला पंचायत, नगर पालिका सहित सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करेंगे शनिवार रविवार को भी अब अधिकारी कर्मचारियों को अपने-अपने विभागों में बैठना पड़ेगा.
इधर, छत्तीसगढ़ में फिर मौसम का मिजाज बदला है. भीषण गर्मी झेल रहे प्रदेशवासियों को फिलहाल राहत मिली है. शनिवार को तेज अंधड़, गरज-चमक और बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने 17 से 21 मई तक के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद इन जगहों पर ऑरेंज अलर्ट तो वहीं राजनांदगांव, महासमुंद और आस-पास के जिलों में यलो एलर्ट जारी किया गया है.
Bhopal News: बाणगंगा केस में नया खुलासा
भोपाल के बाणगंगा चौराहे पर वाहनों को रौंदने वाली बस के ब्रेक फेल नहीं हुए थे. पुलिस की MTO शाखा की जांच के बाद इसे लेकर खुलासा हुआ है. इस हादसे में डॉक्टर युवती की जान चली गई थी. इतना ही नहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे. अब तक इस मामले में 3 गिरफ्तार हो चुके है, टीआई लाइन अटैच किए गए है.
Morena News: मुरैना में गर्ल्स कॉलेज में छात्राओं से अश्लील हरकतें
मुरैना के गर्ल्स कॉलेज में छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया. 20 घंटे बाद भी मामले में अभी तक कॉलेज प्रिंसिपल ने कोई कार्रवाई नहीं की है. मामले में FIR तक के लिए अभी तक पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. कॉलेज में पदस्थ जिस लैब अटेंडेंट ने छात्रा के साथ की अश्लील हरकतें वह और कॉलेज प्रिंसिपल आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे है. कॉलेज प्रिंसिपल और अतिरिक्त संचालक जांच के नाम पर कार्रवाई टाल रहे है.
Gwalior News: ग्वालियर में गर्मी का तांडव
ग्वालियर में गर्मी तांडव मच रही है. अधिकतम तापमान 45 डिग्री पहुंचा गया है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 लोगों की मौत हो गी है. विनय नगर गेट के पास आशिक खान की मौत हुई. डीडी मॉल के पास अज्ञात युवक का शव मिला. गर्मी से मौत की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने रविवार से लू चलने की संभावना जताई है.
Gwalior News: ग्वालियर में 21 साल की युवती से गैंगरेप
ग्वालियर में 21 साल की युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. छेड़छाड़ के आरोपी ने ओरछा मंदिर में की शादी. कथित पति ने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया. 23 मार्च को कालू उर्फ अनिल बाल्मीक ने अपहरण किया था. ओरछा के मंदिर में अनिल ने युवती से जबरन शादी की.
Ambikapur News: अंबिकापुर में युवक की मौत
अंबिकापुर में 11 हजार केवी बिजली खंभे में चढ़ा विछिप्त युवक की मौत हो गई. करंट की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत. लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलदगी का ये पूरा मामला. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
Balrampur News: बलरामपुर में आरक्षक की हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
बलरामपुर में आरक्षक की हत्या के मुख्य मास्टरमाइंड सहित 3 आरोपी गिरफ्तार हो गए है. रेत माफियाओ ने आरक्षक शिवबचन सिंह की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. आरक्षक हत्या के मामले में पहले 5 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
About the Author
Preeti George
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various ...और पढ़ें
Preeti George is lead content writer at hindi.news18.com having experience of more than 5 years in digital media. After completing her masters from Kushabhau Thakre Journalism university, she worked in various ... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें