Advertisement

Bhopal Electricity Cut: भोपालवासी ध्यान दें, आज इन 25 इलाकों में बिजली कटौती के चलते 6 घंटे तक रहेगा अंधेरा

Last Updated:

Bhopal Power Cut Today: राजधानी भोपाल में आज गुरुवार को 25 रिहायशी इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते इन इलाकों में आज 2 से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए आज होने वाली बिजली कटौती का किन-किन इलाकों में दिखेगा असर.

भोपाल में आज इन 25 इलाकों में होगी 6 घंटे की बिजली कटौती, देखें लिस्टRepresentative Image | प्रतीकात्मक फोटो
भोपाल : राजधानी भोपाल में आज गुरुवार (02 जनवरी) को राजधानी के बड़े एरिया में बिजली कंपनी मेंटेनेंस और मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई बंद रखेगी.जिसके चलते भोपाल में आज गुरुवार को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती का खासा असर देखने को मिलेगा. भोपाल के इन इलाकों में आज 2 घंटे से लेकर 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए आज होने वाली बिजली कटौती का किन-किन इलाकों में दिखेगा असर.

इन इलाकों की आज बत्ती गुल
राजधानी भोपाल में आज नए साल के दूसरे ही दिन गुरुवार को होने वाली बिजली कटौती का असर भोपाल के ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस, कोहेफिजा, गेहूंखेड़ा, बैरागढ़ चिचली, राहुल नगर, अमराई समेत 25 से ज्यादा बड़े रहवासी क्षेत्रों में दिखेगा.

इतने से इतने बजे तक बिजली कटौती
– सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक कोहेफिजा, आकांक्षा कॉम्पलेक्स, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस और आस-पास के कुछ इलाके में बत्ती गुल रहेगी.

– सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विप्सना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा, राजेंद्र नगर, द्वारका नगर, कृष्णा नगर, अब्बास नगर, नई बस्ती, महावीर बस्ती समेत कुछ इलाके में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी.
– दोपहर 12 से 2 बजे तक पत्रकार कॉलोनी, पंचशील नगर, राहुल नगर में भी बिजली कटौती का असर दिखेगा.

भोपाल में आज होने वाली इस बिजली कटौती को लेकर Local18 अपने सभी प्रिय रीडर्स को सलाह देता है कि वो अपने उपकरणों को चार्ज करके रखें और आज होने वाली बिजली कटौती के लिए तैयार रहें. अधिक खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए News 18.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
भोपाल में आज इन 25 इलाकों में होगी 6 घंटे की बिजली कटौती, देखें लिस्ट
और पढ़ें