Advertisement

Indian Railways: दिल्ली-मुंबई नहीं, इस स्टेशन का खाना है रेल यात्रियों को बेहद पसंद, चौंकाने वाला है नाम

Edited by:
Last Updated:

Itarsi Railway Station Latest News: मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi News) पर यात्री सबसे ज्यादा ऑनलाइन खाना (Online Food Order) ऑर्डर करते हैं. इस जंक्शन ने फरवरी महीने में 18 हजार यात्रियों को खाना उपलब्ध करवाकर देश में पहला स्थान बनाया है. जानकारी के मुताबिक इटारसी स्टेशन पर एक दिन में 150 से ज्यादा ट्रेन गुजरते हैं. स्टेशन पर ट्रेन करीब 10 मिनट के लिए रुकती है. इस दौरान यात्रियों तक काफी आराम से खाना पहुंचा दिया जाता है. इटारसी के बाद दक्षिण की ओर नागपुर, मुंबई की ओर भुसाबल, पूर्व में इलाहाबाद और उत्तर की ओर झांसी जंक्शन पर ट्रेन रुकती है. इन सभी स्टेशनों की दूरी नागपुर को छोड़कर करीब 6 घंटे से ज्यादा है, इसलिए इटारसी स्टेशन पर यात्रियों द्वारा खानपान सामग्री के सर्वाधिक ऑर्डर किए जाते हैं.

इस स्टेशन का खाना है रेल यात्रियों को बेहद पसंद, चौंकाने वाला है नामItarsi News Today: इटारसी स्टेशन पर फरवरी 2022 में 18 हजार रेल यात्रियों को खाना उपलब्ध कराया. IRCTC में इस जंक्शन से 17 होटल लिस्ट हैं.
भोपाल: ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर लोग खाना ऑर्डर (Online Food Order on Train) करना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है भारत का सबसे पसंदीदा जंक्शन (Indian’s Favorite Railway Station ) कौन सा है जहां का फूड यात्रियों का फेवरट है. आप दिल्ली, मुंबई, कोलकता या चेन्नई का नाम सोच रहे होंगे. आपको जानकर हैरानी होगी कि इटारसी रेलवे स्टेशन (Itarsi Railway Station) पर लोग सबसे   ज्यादा खाने का ऑनलाइन ऑर्डर देते हैं. एक जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेल खानपान एवं पर्यटन कारपोरेशन (IRCTC) हर रोज देशभर में करीब 22 हजार यात्री ट्रेन में ऑनलाइन सर्विस के जरिए स्टेशनों पर मौजूद होटल और  रेस्टोरेंट से यात्रियों को पसंदीदा खाना उपलब्ध करवा रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश के इटारसी जंक्शन ने फरवरी महीने में 18 हजार यात्रियों को खाना उपलब्ध करवाकर देश में पहला स्थान बनाया है.

रेलवे ने यात्रियों के लिए सफर के दौरान खाने पीने की व्यवस्था के लिए कुछ गाड़ियों में पेंट्रीकार की सुविधा दी है. इससे अलग अगर यात्री कुछ और खाना ऑर्डर करना चाहते हैं, इसकी भी सुविधा मौजूद है. आईआरसीटीसी ने प्रमुख शहरों के कुछ होटल और रेस्टोरेंट से खाना उपलब्ध करवाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसकी पूरी लिस्ट IRCTC के पोर्टल और एप में मौजूद है. यात्री अपने रूट पर पड़ने वाले होटल और रेस्टोरेंट से पसंदीदा खाना ऑर्डर कर सकते है. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंचते है खाना उन्हें उपलब्ध करवा दिया जाता है. इटारसी के 17 होटल और रेस्टोरेंट IRCTC के एप में मौजूद हैं.
इटारसी जंक्शन से 150 से ज्यादा ट्रेन गुजरती है

इटारसी जंक्शन देश के महत्वपूर्व रेलवे स्टेशन में से एक है. जानकारी के मुताबिक यहां एक दिन में 150 से ज्यादा ट्रेन गुजरते हैं. स्टेशन पर ट्रेन करीब 10 मिनट के लिए रुकती है. इस दौरान यात्रियों तक काफी आराम से खाना पहुंचा दिया जाता है. इटारसी के बाद दक्षिण की ओर नागपुर, मुंबई की ओर भुसाबल, पूर्व में इलाहाबाद और उत्तर की ओर झांसी जंक्शन पर ट्रेन रुकती है. इन सभी स्टेशनों की दूरी नागपुर को छोड़कर करीब 6 घंटे से ज्यादा है, इसलिए इटारसी स्टेशन पर यात्रियों द्वारा खानपान सामग्री के सर्वाधिक आर्डर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें:  सालों से थी दिल में नफरत, युवक के लुक्स और पर्सनैलिटी से चिढ़ता था आरोपी, नजर मिली तो कर दिया कत्ल

इटारसी स्टेशन पर फरवरी 2022 में 18 हजार रेल यात्रियों को खाना उपलब्ध कराया. पसंदीदा खाने खिलाने के लिहाज से यह स्टेशन यात्रियों की फेवरेट है. रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, इटारसी के बाद नागपुर स्टेशन पर 17 हजार और भोपाल स्टेशन पर 15 हजार 800 यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराया गया है.

About the Author

Preeti George
Preeti George has been lead news writer at hindi.news18.com since 2016. She likes music, movie and loves to travel. You can also find Preeti at Facebook and Twitter.
Preeti George has been lead news writer at hindi.news18.com since 2016. She likes music, movie and loves to travel. You can also find Preeti at Facebook and Twitter.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
इस स्टेशन का खाना है रेल यात्रियों को बेहद पसंद, चौंकाने वाला है नाम
और पढ़ें