Advertisement

MP: ब्राह्मण 'हुंकार' में आज जुटेंगे लाखों लोग, करेंगे एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की मांग, सीएम भी होंगे शामिल

Last Updated:

MP Big Story: मध्य प्रदेश की राजधानी में 4 जून को ब्राह्मण समाज का महाकुंभ है. समाज ने इसे ब्राह्मण हुंकार नाम दिया है. इस कार्यक्रम में लाखों लोग शामिल होंगे. इसमें समाज सरकार से एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की मांग कर सकता है. कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ भी शामिल हो सकते हैं.

MP: ब्राह्मण 'हुंकार' में जुटेंगे लाखों लोग, एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की मांगBhopal News: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ब्राह्मण समाज की रैली में बड़ी घोषणा कर सकते हैं. (File Photo- twitter@bageshwardham)
भोपाल. चुनावी साल में विभिन्न सामाजिक संगठनों के शक्ति प्रदर्शन लगातार जारी हैं. अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में 4 जून को ब्राह्मण समाज ने महाकुंभ का आह्वान किया है. इसे ब्राह्मण ‘हुंकार’ नाम दिया गया है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भी बुलाया गया है. समाज की 11 सूत्रीय मांगे हैं. इनमें एट्रोसिटी एक्ट को खत्म करना और ब्राह्मण आयोग का संवैधानिक गठन प्रमुख मांगें हैं. इस महाकुंभ में देश के कई बड़े साधु-संत भी शामिल होंगे.

ब्राह्मण समाज का दावा है कि प्रदेश भर से लाखों की संख्या में विप्र समाज के लोग इस सम्मेलन में शामिल होने आएंगे. आयोजन में बीजेपी और कांग्रेस के भी कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश में उन्हें 14 फीसदी आरक्षण देने की बड़ी मांग भी कर सकता है. समाज के पदाधिकारी सरकार से छात्र-छात्राओं के लिए जिला व तहसील स्तर पर छात्रावास का निर्माण, 8 लाख रुपये साल से कम आय वाले ब्राह्मण परिवारों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की मांग कर सकते हैं. ब्राह्मण समाज इस कार्यक्रम को गैर राजनीतिक बता रहा है.
सरकार बनती है मांगों पर विचार करेंगे- कांग्रेस
गौरतलब है कि ब्राह्मणों की हुंकार रैली को लेकर सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस का कहना है कि कई ब्राह्मण संगठनों से हमारी बात हुई है. 18 साल से बीजेपी की सरकार है, सिर्फ वादे और झूठी घोषणाएं हुई हैं. कोई वादा पूरा नहीं हुआ. समाज इस हुंकार रैली में कई मांगे पूरा कराना चाहता है. ब्राह्मण समाज ने कमलनाथ से संपर्क किया है. कांग्रेस प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो हम उनकी मांगों पर विचार करेंगे. किसान, कर्मचारी, विभिन्न सामाजिक संगठन सभी हड़ताल पर हैं.

सबका साथ सबका विकास हमारा नारा: बीजेपी
कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि हमारा नारा है, ‘सबका साथ, सबका विकास.’ इस मूल मंत्र पर हम काम करते हैं. सर्व समाज के साथ हम बात कर रहे हैं. पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा में लाने का काम हमारी सरकार ने किया. बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने कहा कि सीएम शिवराज ने ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाने की बात कही है. इसके अलावा जो कुछ भी मांगे होंगी हमारी सरकार हमेशा चर्चा के लिए तैयार है.

About the Author

Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
MP: ब्राह्मण 'हुंकार' में जुटेंगे लाखों लोग, एट्रोसिटी एक्ट खत्म करने की मांग
और पढ़ें