Advertisement

पुल की रेलिंग पर आराम कर रहा था टीचर, तेज रफ्तार से ट्रक गुजरा तो 60 फीट नीचे गिरा; मौत

Translated by:
Last Updated:

Bhopal News: राजधानी भोपाल के भदभदा पुल पर अजीबो-गरीब हादसा हुआ. हादसे में BYJU'S के टीचर की दर्दनाक मौत हो गई. टीचर का नाम मोहित बताया जा रहा है. मोहित गुरुवार की शाम को भदभदा पुल की रैलिंग पर बैठा था. इसी दौरान पुल से एक ट्रक तेज रफ्तार से गुजरा. ट्रक के गुजरने से पुल पर कंपन्न हुआ. कंपन्न से मोहित का संतुलन बिगड़ गया और वह 60 फीट गहरे पानी में जा गिरा और डूबने से मोहित की मौत हो गई. दो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार की सुबह मोहित का शव निकाल लिया गया.

पुल की रेलिंग पर बैठा था टीचर, तेज रफ्तार ट्रक गुजरा तो 60 फीट नीचे गिरा, मौतदो दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार की सुबह मोहित का शव निकाल लिया गया है.
तोभोपाल. भोपाल के भदभदा पुलिस पर BYJU’S टीचर की दर्दनाक मौत हो गई. यहां पुल की रैलिंग पर बैठे टीचर का संतुलन उस वक्त बिगड़ गया जब वहां से एक तेज रफ्तार ट्रक निकला. तेज रफ्तार ट्रक के कारण पुल में कंपन्न हुआ और रैलिंग पर बैठा टीचर सीधे 60 फीट गहरे पानी में गिर गया. दो दिनों तक गोताखोर पानी छानते रहे लेकिन टीचर का शव नहीं मिला. कड़ी मशक्कत और मेनत के बाद शनिवार की सुबह टीचक का शव पानी से निकाला गया. जानकारी के मुताबिक बैरागढ़ खजूरी सड़क क्षेत्र में रहने वाले मोहित प्रजापति (24) पुत्र छोटेलाल प्रजापति BYJU’s में टीचर के तौर पर नौकरी करते थे. मोहित अमेरिका के बच्चों की ऑनलइन माध्यम से क्लास लेते थे.

बीते गुरुवार को वह अपने घर से जिम के लिए निकले थे. जिम करने के बाद मोहित भदभदा डेम पर जाकर बैठ गए. यहां शाम के समय पुल से एक तेज रफ्तार ट्रक गुजरा. ट्रक के गुजरने से पुल पर कंपन्न हुआ. कंपन्न होने से पुल की रैलिंग पर बैठे मोहित का संतुलन बिगड़ गया और वे 60 फीट गहरे पानी में जा गिरा. मामले की जानकारी मिलने के बाद गोताखोरों को पानी में उतारा गया लेकिन शव नहीं मिला. इसके बाद दो दिनों तक शव की तलाश जारी रही. आखिरकार शनिवार सुबह मोहित के शव को निकाल लिया गया.

माता-पिता का इकलौता बेटा था मोहित
कमला नगर पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मोहित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. मोहित का घर बैरागढ़ खजूरी सड़क क्षेत्र में था. मोहित ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. दो साल से वह BYJU’S में शिक्षक के पद पर नौकरी कर रहा था. कोरोना महामारी के कारण वर्क फ्रॉम होम के चलते वह घर पर था. परिजनों ने बताया कि मोहित को बॉडी बनाने का शौक था. रोजाना शाम को वह जिम जाता था. गुरुवार की शाम को भी मोहित घर से जिम का कहकर निकला था.
लेकिन जब शाम 7 बजे तक मोहित घर नहीं लौटा तो घरवालों ने उसे फोन किया. पहले तो एक बार फोन पर रिंग गई. लेकिन 8 बजे के बाद फोन बंद जाने लगा. जब घरवालों को मोहित की चिंता हुई तो उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. शनिवार की सुबह गोताखोरों ने मोहित के शव को निकाल दिया. पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
पुल की रेलिंग पर बैठा था टीचर, तेज रफ्तार ट्रक गुजरा तो 60 फीट नीचे गिरा, मौत
और पढ़ें