Bhopal Power Cut Today: मिनल रेजीडेंसी, जेके टाउन संग 40 इलाकों में आज घंटों गुल रहेगी बिजली, जानें शेड्यूल
Last Updated:
Bhopal Power Cut Today: राजधानी भोपाल में आज बुधवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी, जिसके चलते लगभग 30 मिनट से 6 घंटे तक बिजली गुल रहेगी.

Bhopal News: राजधानी भोपाल में आज बुधवार (21 मई) को बिजली कंपनी मेंटेनेंस और सुधार कार्य के चलते कई प्रमुख इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी. इसका सीधा असर भोपाल के 40 से ज्यादा इलाकों में दिखेगा. बिजली कटौती के चलते इन इलाकों में आज 30 मिनट से लेकर 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी. Local18 की इस रिपोर्ट में जानिए किन-किन इलाकों में बिजली कटौती का असर पड़ेगा.
भोपाल में इन जगहों पर आज बिजली गुल
आज बुधवार को भोपाल के जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें गेहूंखेड़ा, वंदना नगर, नारियल खेड़ा, मिनाल रेजीडेंसी, निशातपुरा, जेके टाउन, सर्वधर्म समेत 40 से ज्यादा बड़े इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोग पहले से तैयारी कर लें.
आज बुधवार को भोपाल के जिन इलाकों में बिजली कटौती होगी, उनमें गेहूंखेड़ा, वंदना नगर, नारियल खेड़ा, मिनाल रेजीडेंसी, निशातपुरा, जेके टाउन, सर्वधर्म समेत 40 से ज्यादा बड़े इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में रहने वाले लोग पहले से तैयारी कर लें.
इतने से इतने बजे तक बिजली कटौती
– सुबह 6 से 6.30 बजे: अंसल ग्रीन, डी-मार्ट, जानकी हाइट्स, गेहूंखेड़ा, सांई रेजीडेंसी, वरुण नगर, वंदना नगर, मधुवन पार्क.
– सुबह 6 से 6.30 बजे: अंसल ग्रीन, डी-मार्ट, जानकी हाइट्स, गेहूंखेड़ा, सांई रेजीडेंसी, वरुण नगर, वंदना नगर, मधुवन पार्क.
– सुबह 9 से दोपहर 2 बजे: विवेकानंद नगर, सोनिया विहार, सुरेंद्र मानिक.
– सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे: सर्वधर्म सी सेक्टर, प्रियंका होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, कांवेरी कॉलोनी, जेके टाउन.
– सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: प्लेटिनम प्लाजा, चक्की चौराहा, अंजली कॉम्पलेक्स, महाराष्ट्र भवन.
– सुबह 10 से दोपहर 3 बजे: मिनाल रेजीडेंसी कॉलोनी, न्यू मिनाल, निशातपुरा, श्रीनगर, शारदा नगर, नारियल खेड़ा, बृज विहार कॉलोनी, ए-1 गार्डन.
– सुबह 10.30 से 11 बजे और दोपहर 1.30 से 2 बजे तक: चंद्रिका नगर, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, गुजराती कॉलोनी.
– सुबह 11 से दोपहर 1 बजे: नरेला हनुमंत, गुरारी घाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनी, 11 मिल, दीप मोहिनी.
Note: भोपाल में आज होने वाली इस बिजली कटौती से आमजन को परेशानी न हो, इसलिए Local18 अपने सभी प्रिय पाठकों को सलाह देता है कि वे अपने उपकरणों को चार्ज करके रखें और बिजली कटौती के लिए तैयार रहें.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें