MP Top-10 News: शेफाली जरीवाला ने किए महाकाल के दर्शन, सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, पढ़ें एमपी की दस प्रमुख खबरें
Written by:
Last Updated:
MP Today Top-10 News: धार जिले में स्थित भोजशाला का 60 वें दिन का सर्वे शुरू हो गया है. एएसआई के 14 अधिकारी 19 मजदूर और हिन्दू मुस्लिम पक्षकार अंदर मौजूद हैं. यहां उत्खनन के दौरान डिजाइन वाले पत्थर के 7 टुकड़े मिले. पत्थर का बेस भी मिला है. सर्वे के तहत कई प्रकार के काम किए जा रहे हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.

भोपाल. ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला 20 मई को उज्जैन पहुंचीं. उन्होंने यहां बाबा महाकाल के दर्शन किए. वे परिवार के साथ भस्म आरती में भी शामिल हुईं. शेफाली देर तक महाकाल परिसर में रहीं. उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अभिषेक किया. उन्होंने यहां बाबा महाकाल से सुख-समृद्धि की कामना की. शेफाली इस दौरान भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं. पढ़ें मध्य प्रदेश की दस प्रमुख खबरें…
2- दतिया में ढाबों पर खुले आम अवैध शराब बिक रही है. यहां लोग ढाबे से शराब खरीदकर यहीं पीते हैं. आरोप है कि ढाबा संचालक इसकी एवज में पुलिस को रिश्वत भी देता है. उनाव रोड के इस ढाबा संचालक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
3- भोपाल के अशोका गार्डन थाने के अंदर सिपाही ने आत्महत्या की कोशिश की है. उसने ये कोशिश थाने के ऊपर वाले कमरे में की. ये आत्मघाती कदम उठाते उसे स्टाफ के सदस्य ने देख लिया. वह तुरंत हरकत में आया और उसे बचा लिया. बताया जाता है कि सिपाही सुसाइड नोट लिख चुका था. सिपाही पर आरोप है कि उसने खत्री परिवार के यहां से रेड के दौरान मिले पैसे गायब किए.
4- देवास में भगवान परशुराम की शौर्य यात्रा धूमधाम से निकली. जगह-जगह कई समाजों ने इसका स्वागत किया. भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी इस यात्रा में शामिल हुए. यह यात्रा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ब्राह्मण समाज द्वारा निकाली गई. यात्रा में महिलाएं संगीत के साथ और पुरुष जयघोष के साथ शामिल हुए.
5- धार जिले में स्थित भोजशाला का 60 वें दिन का सर्वे शुरू हो गया है. एएसआई के 14 अधिकारी 19 मजदूर और हिन्दू मुस्लिम पक्षकार अंदर मौजूद हैं. यहां उत्खनन के दौरान डिजाइन वाले पत्थर के 7 टुकड़े मिले. पत्थर का बेस भी मिला है. सर्वे के तहत कई प्रकार के काम किए जा रहे हैं. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं.
6- राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला जारी है. पावर मैंटेनेंस के लिए आज भोपाल के 30 इलाकों 2 से 5 घंटे तक बिजली कट सकती है. सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक जहांगीराबाद, चर्च रोड और चिकलोद रोड के कटौती होगी. सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक दाना पानी, मिनाल इन्क्लेव, बांसखेड़ी, सिग्नेचर ग्रीन, ईदगाह हिल्स, गुरुद्वारा, नीलकंठ कॉलोनी, सहारा परिसर, नियामतपुरा, आदमपुर छावनी के अलावा भी कई और क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी.
7- हरदा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. रमेश भाऊराम मोरे का निधन हो गया है. उनका निधन गृह ग्राम गहाल में हुआ. वे गोवा मुक्ति आंदोलन में सक्रीय रहे थे. 1997 में स्वतंत्रता दिवस पर राज्य सरकार उन्हें सम्मानित भी कर चुकी थी. बता दें, हरदा 1997 में होशंगाबाद जिले मे शामिल था.
8- बैतूल में सारनी थाना क्षेत्र के घोड़ाडोंगरी में बारातियों से भरी तेज रफ्तार टवेरा कार अनियंत्रित हो गई. वह सामने से आ रही एक बाइक को टक्कर मार कर पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए, वहीं कार सवार 13 लोग भी घायल हैं. सभी घायलों को घोड़ाडोंगरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां से गम्भीर घायलों को बैतूल रैफर किया गया.
9- रायसेन जिले की औद्योगिक नगरी मंडीदीप के सतलापुर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-46 भोपाल-जबलपुर मार्ग पर ल्युपिन कंपनी के पास ईंट भट्ठे की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार की भोपाल एम्स में मौत हो गई. सड़क हादसे के दौरान स्विफ्ट कार भी हादसे की चपेट में आई. सतलापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
10- खंडवा पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई की है. 5 बंदूक और 10 जिंदा कारतूस के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार किए हैं. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया है. दरअसल, 3 मई को 15 रायफल, 5 पिस्टल, 150 कारतूस के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे. अब उसी मामले में तफ्तीश के बाद आरोपी बढ़े हैं. हथियार भी जब्त किए गए हैं.
11- देवास के टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गए युवक की डूबने से मौत. मृतक का नाम रुपेन्द्र पिता दशरथ सिंह था. यह कुंड ग्राम कनेरिया झरनेश्वर महादेव मंदिर के पास है. मृतक अपने भाई के साथ देव मुंडला से नहाने गया था. सूचना के बाद ग्रामीणों ने काफी देर तक उसकी तलाश की. शव मिलने के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मशक्कत से शव को निकाला.
About the Author
Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें