Lok Sabha Chunav: एमपी के इस पोलिंग बूथ पर नहीं डला एक भी वोट, जानें किस बात से नाराज हैं वोटर, कहां हुई गड़बड़
Edited by:
Last Updated:
Lok Sabha Election 2024: छतरपुर की बक्सवाहा तहसील के मानकी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. वे बिजली, पानी और शासन की योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज हैं. यहां के पोलिंग बूथ नंबर 249 पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला. बता दें, गांव में तीन महीने से बिजली नहीं है.

(नरेंद्र परमार,राजीव रावत) भोपाल/छतरपुर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर से चौंकाने वाली खबर है. छतरपुर की बक्सवाहा तहसील के मानकी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. वे बिजली, पानी और शासन की योजनाओं का लाभ न मिलने से नाराज हैं. यहां के पोलिंग बूथ नंबर 249 पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों ने एक भी वोट नहीं डाला. बता दें, गांव में तीन महीने से बिजली नहीं है. इस बीच जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं. छतरपुर की ही खजुराहो लोकसभा की राजनगर तहसील के गंज गांव के मतदान केंद्र क्रमांक 206-207 में आक्रोशित मतदाताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए. उन्होंने मतदान दल में शामिल एक कर्मचारी पर वेवजह परेशान करने के आरोप लगाए.
इसी तरह टीकमगढ़ के किशनपुरा गांव के ग्रामीणों ने भी मतदान का बहिष्कार किया. लोगों ने गांव की समस्या को लेकर मतदान नहीं करने का फैसला किया. इस गांव में यहां ग्रामीण पानी और सड़क की समस्या को लेकर परेशान हैं. यहां सुबह के वक्त मतदान रुक गया. इसके बाद तहसीलदार के समझाने के बाद गांववाले मान गए. 5 घंटे बाद यहां मतदान शुरू हुआ. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश में दोपहर एक बजे तक 38.96% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा वोटिंग नर्मदापुरम में 45.71% हुई. जबकि, सबसे कम वोटिंग रीवा लोकसभा में 31.85% हुई. खजुराहो में 37.89 %, दमोह में 37.57%, सतना में 40.83%, टीकमगढ़ में 40.21% वोटिंग हुई है.
इन सीटों पर हो रहे चुनाव
बता दें, मध्य प्रदेश की 6 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा होशंगाबाद में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के मतदान में खजुराहो संसदीय सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी वीडी शर्मा का मुकाबला ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के राजा भैया,प्रजापति से होगा. होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा से होगा. सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से होगा. रीवा संसदीय सीट पर बीजेपी के जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के नीलम अभय से होगा. टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक का मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से होगा. दमोह लोकसभा संसदीय सीट पर बीजेपी के राहुल सिंह लोधी का मुकाबला कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी से होगा.
बता दें, मध्य प्रदेश की 6 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा होशंगाबाद में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हो रही है. दूसरे चरण के मतदान में खजुराहो संसदीय सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी वीडी शर्मा का मुकाबला ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के राजा भैया,प्रजापति से होगा. होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी का मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा से होगा. सतना लोकसभा सीट पर बीजेपी के गणेश सिंह का मुकाबला कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से होगा. रीवा संसदीय सीट पर बीजेपी के जनार्दन मिश्रा का मुकाबला कांग्रेस के नीलम अभय से होगा. टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर बीजेपी के वीरेंद्र कुमार खटीक का मुकाबला कांग्रेस के पंकज अहिरवार से होगा. दमोह लोकसभा संसदीय सीट पर बीजेपी के राहुल सिंह लोधी का मुकाबला कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी से होगा.
About the Author
Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें