Advertisement

एमपी में इस मेले में 50% डिस्काउंट का कमाल! दमादम बिक रहीं रैंज रोवर, मर्सिडीज जैसी कारें, आप भी उठाएं फायदा

Last Updated:

Gwalior Vyapar Mela: ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में धूम मची हुई है. 50 फीसदी रोड टैक्स में छूट की वजह से टू-व्हीलर, फॉर व्हीलर हाथोंहाथ बिक रही हैं. लोगों ने रैंज रोवर, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां खरीद रहे हैं. इस बार इस सेक्टर में एक हजार करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.

एमपी में इस मेले में 50% डिस्काउंट का कमाल, दमादम बिक रहीं मर्सिडीज जैसी कारेंMP News: ग्वालियर व्यापार मेले में मर्सिडीज, रैंज रोवर जैसी लग्जरी गाड़ियां दमादम बिक रही हैं. (File Photo)
ग्वालियर. ग्वालियर व्यापार मेले में इस बार कारों और बाइक की बंपर बिक्री हो रही है. इस साल ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1000 करोड़ रुपये के कारोबार होने की संभावना है. ग्वालियर मेले में 50 लाख से लेकर 2 करोड़ 70 लाख रुपये तक की लग्जरी करें बिक रही हैं. कमाल की बात है कि महंगी लग्जरी कार खरीदने में इंदौरियों ने बाजी मारी है. भोपाल दूसरे नंबर पर है. इस तरह ग्वालियर व्यापार मेला ऑटोमोबाइल सेक्टर कारोबार में रिकॉर्ड बनाता जा रहा है.  दरअसल मेले में वाहनों के रोड टैक्स पर 50 फीसदी की छूट है.

आंकड़ों पर गौर करें तो मेले में 25 दिन में 12,229 वाहन बिके हैं. इनमें 6,594 कार, तो 5,635 दो पहिया शामिल हैं. कारों में 87 रेंज रोवर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू जैसी कार लग्जरी कारें शामिल है. लोगों ने 40 लाख से लेकर 2.69 करोड़ रुपये तक कीमत की कारें खरीदी हैं. मेले में बंपर ग्राहकी से प्रशासन और कार कंपनियां भी खुश हैं. जानकारी के मुताबिक, इस बार मेले मे ढाई करोड़ रुपये से अधिक कीमत 3 कारें बिकी हैं. 2 गाड़ियां इंदौर और एक भोपाल निवासी ग्राहक ने खरीदी है. कुल लग्जरी कारों में 49 कारें इंदौर निवासियों ने खरीदी हैं तो वहीं, 10 कारें भोपाल निवासी ग्रहकों ने ली हैं.
इस बार कार-बाइक का टूटेगा रिकॉर्ड
दूसरी ओर, भिंड से आए नरेंद्र सिंह गुर्जर पिछले पांच साल से मेले में आकर कार खरीद रहे हैं. वहीं, गुना से आए सचिन ने भी लग्जरी कार खरीदी. इनका कहना है कि रो टैक्स में 50 फीसदी छूट की वजह से यहां से लग्जरी गाड़ी खरीदी है. साल 2020 में ग्वालियर व्यापार मेले में 7821 कारें बिकी थीं. वहीं, 2022 में 7452 कारें और 2023 में 10457 कारें बिकी थीं. इस बार महज 25 दिन में ही 6594 कारें बिक चुकी हैं. अभी 20 दिन और मेला बाकी है. लिहाज़ा पिछले साल से ज्यादा कारें बिकने की उम्मीद है. 2 पहिया वाहन की भी रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हो रही है. इस बार ऑटोमोबाइल सेक्टर में 1000 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है.

About the Author

Nikhil Suryavanshi
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit...और पढ़ें
Nikhil Suryavanshi is senior Journalist, author & Blogger. He has experienced with giant media groups like Network18, Dainik Bhaskar, Lokmat, Patrika and Free Press. He has written many articles and 3 digit... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
एमपी में इस मेले में 50% डिस्काउंट का कमाल, दमादम बिक रहीं मर्सिडीज जैसी कारें
और पढ़ें