Advertisement

IND vs WI: इंदौर से छिनी दूसरे वनडे की मेजबानी, अब यहां होगा मैच

Last Updated:

दूसरा वनडे मैच अब इंदौर के होल्कर मैदान पर नहीं खेला जाएगा. 24 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले इस मैच को अब विशाखापत्तनम शिफ्ट कर दिया गया है

IND vs WI: इंदौर से छिनी दूसरे वनडे की मेजबानी, अब यहां होगा मैचFile Photo
मध्य प्रदेश में इंदौर के क्रिकेटप्रेमियों को जिसका डर सता रहा था आखिरकार वही हुआ और भारत-वेस्टइंडीज की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला देखने की बाट जोह रहे क्रिकेटप्रेमियों को करारा झटका लगा है. दूसरा वनडे मैच अब इंदौर के होल्कर मैदान पर नहीं खेला जाएगा. 24 अक्टूबर को इंदौर में होने वाले इस मैच को अब विशाखापत्तनम शिफ्ट कर दिया गया है.

दरअसल, बीसीसीआइ और मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के बीच मैच टिकट को लेकर विवाद चल रहा था. क्योंकि मुफ्त टिकटों को लेकर मतभेद बढ़ने के बाद मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) इस मुकाबले के आयोजन से कदम पीछे खींचता दिखाई दे रहा था. बीते दिनों संविधान संशोधन के लिए हुई बैठक के दौरान जब सदस्यों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत मुफ्त पास की संख्या कम होने की जानकारी दी गई थी तो जमकर हंगामा भी हुआ था.

इससे पहले एमपीसीए के सचिव मिलिंद कनमड़ीकर ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि इतने सीमित समय में अब हमारे लिए यहां 24 अक्टूबर को भारत-वेस्टइंडीज मैच का आयोजन संभव नहीं रह गया है. सचिव ने कहा, 'हमें मैच का कार्यक्रम बदले जाने के बारे में फिलहाल बीसीसीआई से न तो कोई औपचारिक सूचना मिली है, न ही मुफ्त टिकटों के मसले पर उनकी ओर से हमें कोई स्पष्ट जवाब दिया गया है.'

बीसीसीआइ ने एमपीसीए से करीब 1250 पास मांगे थे, जिसे देने में एमपीसीए को व्यवहारिक दिक्कतें आ रही थीं और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत 10 प्रतिशत पास ही दिए जा सकते हैं.

यह पढ़ें- एमपी के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, भोपाल-इंदौर मेट्रो रेल को मिली मंजूरी
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
IND vs WI: इंदौर से छिनी दूसरे वनडे की मेजबानी, अब यहां होगा मैच
और पढ़ें