लिफ्ट हादसे में मृत कारोबारी पुनीत अग्रवाल और पोते की एक साथ निकली अंतिम यात्रा
Author:
Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
लिफ्ट हादसे (lift incident) में मारे गए जब दादा पोते की अंतिम यात्रा एक साथ निकली तो लोगों की आंखों से आंसू छलक उठे. शोक में महू (Mhow) के व्यापारियों ने शहर बंद रखा.

इंदौर. इंदौर (Indore) में नये साल के जश्न के दौरान लिफ्ट हादसे ( lift incident) में मारे गए कारोबारी पुनीत अग्रवाल (puneet agrawal) और उनके पोते का महू (Mhow) के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया. जब दादा पोते की अंतिम यात्रा एक साथ निकली तो लोगों की आंखों से आंसू छलक उठे. उनके बेटी-दामाद की अंत्येष्टि इंदौर में की गयी. पुनीत अग्रवाल की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए मानो पूरा शहर उमड़ पड़ा.शोक में महू के व्यापारियों ने शहर बंद रखा.
कंस्ट्र्कशन कारोबारी पुनीत अग्रवाल और उनके परिवार के 5 सदस्यों की मंगलवार महू के नज़दीक पातालपानी में एक हादसे में मौत हो गयी. पूरा परिवार यहां निजी फ़ार्म हाउस पर नए साल का जश्न मनाने गया था. वो आसपास का सुंदर नजारा दिखाने के लिए परिवार के सभी लोगों को फार्महाउस में लगी लिफ्ट में लेकर करीब 80 फ़ीट ऊंचाई पर ले गए थे. अग्रवाल ने टावर के करीब निर्माण कार्य के लिए एक अस्थायी लिफ्ट लगवाई थी. उसी में सभी लोग सवार थे. लेकिन उसी दौरान लिफ्ट (ट्राली) में अचानक तकनीकी खामी आने से वो पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार सुन कर आस-पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचा. हालत गंभीर देख सभी को निजी अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया गया. लेकिन एक के बाद एक कर छह लोगों की मौत हो गयी. हादसे के वक़्त लिफ्ट में सात लोग सवार थे. सिर्फ एक महिला इसमें बची है, उसकी भी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है.
रात में हुआ पोस्टमॉर्टम
हादसे में मृत छह लोगो में से दो लोग बॉम्बे के रहने वाले हैं. जो पुनीत अग्रवाल के करीबी रिश्तेदार थे. बड़े हादसे को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रात में ही शवों के पोस्टमार्टम की इजाज़त दे दी थी.पोस्टमॉर्टम के बाद रात करीब दो बजे शव परिजनों को सौंपे गए. सुबह १२ बजे पुनीत अग्रवाल और उनके पोते का महू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. पुनीत अग्रवाल की मौत की सूचना मिलते ही उनके करीबी रिश्तेदार और उनके दोस्त महू पहुँच गए और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
बेटी-दामाद का इंदौर में अंतिम संस्कार
अग्रवाल के दामाद पलकेश का परिवार लसूड़िया इलाके में रहता है. यहां भी सुबह से रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पलकेश का परिवार भी मशहूर ट्रांसपोर्टर कारोबारी है. उनकी बेटी और दामाद का अंतिम संस्कार इंदौर के रीजनल पार्क स्थिति मुक्तिधाम में किया गया.
जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और पड़ताल शुरू कर दी.जानकारी मिली है कि घटना के वक़्त लिफ्ट को एक कर्मचारी ऑपरेट कर रहा था. पुलिस तकनीकी बिन्दुओं की जांच कर रही है. साथ ही साजिश के बिंदु को भी तलाशा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के भाई ने पार्टी जिला महामंत्री को मारी गोली
बैतूल का अंकुरित आहार परिवार जिसके हज़ारों लोग हैं सदस्य....
कंस्ट्र्कशन कारोबारी पुनीत अग्रवाल और उनके परिवार के 5 सदस्यों की मंगलवार महू के नज़दीक पातालपानी में एक हादसे में मौत हो गयी. पूरा परिवार यहां निजी फ़ार्म हाउस पर नए साल का जश्न मनाने गया था. वो आसपास का सुंदर नजारा दिखाने के लिए परिवार के सभी लोगों को फार्महाउस में लगी लिफ्ट में लेकर करीब 80 फ़ीट ऊंचाई पर ले गए थे. अग्रवाल ने टावर के करीब निर्माण कार्य के लिए एक अस्थायी लिफ्ट लगवाई थी. उसी में सभी लोग सवार थे. लेकिन उसी दौरान लिफ्ट (ट्राली) में अचानक तकनीकी खामी आने से वो पलट गई. हादसे के बाद चीख-पुकार सुन कर आस-पास के गांव वाले मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचा. हालत गंभीर देख सभी को निजी अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया गया. लेकिन एक के बाद एक कर छह लोगों की मौत हो गयी. हादसे के वक़्त लिफ्ट में सात लोग सवार थे. सिर्फ एक महिला इसमें बची है, उसकी भी हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है.
रात में हुआ पोस्टमॉर्टम
हादसे में मृत छह लोगो में से दो लोग बॉम्बे के रहने वाले हैं. जो पुनीत अग्रवाल के करीबी रिश्तेदार थे. बड़े हादसे को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने रात में ही शवों के पोस्टमार्टम की इजाज़त दे दी थी.पोस्टमॉर्टम के बाद रात करीब दो बजे शव परिजनों को सौंपे गए. सुबह १२ बजे पुनीत अग्रवाल और उनके पोते का महू मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. पुनीत अग्रवाल की मौत की सूचना मिलते ही उनके करीबी रिश्तेदार और उनके दोस्त महू पहुँच गए और उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए.
बेटी-दामाद का इंदौर में अंतिम संस्कार
अग्रवाल के दामाद पलकेश का परिवार लसूड़िया इलाके में रहता है. यहां भी सुबह से रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. पलकेश का परिवार भी मशहूर ट्रांसपोर्टर कारोबारी है. उनकी बेटी और दामाद का अंतिम संस्कार इंदौर के रीजनल पार्क स्थिति मुक्तिधाम में किया गया.
जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और पड़ताल शुरू कर दी.जानकारी मिली है कि घटना के वक़्त लिफ्ट को एक कर्मचारी ऑपरेट कर रहा था. पुलिस तकनीकी बिन्दुओं की जांच कर रही है. साथ ही साजिश के बिंदु को भी तलाशा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे के भाई ने पार्टी जिला महामंत्री को मारी गोली
बैतूल का अंकुरित आहार परिवार जिसके हज़ारों लोग हैं सदस्य....
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
और पढ़ें